GautambudhnagarGreater Noida

सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के तहत सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने ग्राम अजयनगर, सुबरा, भोपतपुर, अरौंडा, सैदमपुर, शेखपुरमाम में डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी

सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के तहत सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने ग्राम अजयनगर, सुबरा, भोपतपुर, अरौंडा, सैदमपुर, शेखपुरमाम में डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। डा. महेश शर्मा,  सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान गांवो का दौरा किया एवं जनमानस से संवाद किया। योजना का लाभ जिन-जिन लाभार्थियो को मिल रहा उनसे मुलाकात की और जाना कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आपके पास सीधे पहुंच रहा है इस योजनाओं को लेने में आपलोगो को दिक्कत का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है लाभार्थियों ने कहा कि सीधे-सीधे योजनाओं का लाभ हमे मिल रहा है।
‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों के तहत सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अजयनगर, सुबरा, भोपतपुर, अरौंडा, सैदमपुर, शेखपुरमाम में डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया गांवों में हो रहे विकास कार्यो के बारे में भी सभी को अवगत कराया कि डबल इंजन की सरकार होने के कारण ही यह सभी विकास कार्य संभव हुए है इसलिए मैं आपसभी से आहवान करता हू कि पुनः तीसरी बार  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  को मजबूत करें। इस क्षेत्र का विकास आप लोगो के आशीर्वाद एवं सहयोग से ही मुझे ताकत मिली और मेरे द्वारा हमारे सभी सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी ने अपनी निधि का उपयोग क्षेत्र के विकास में किया। मैं आपसभी का आभार प्रकट करता हूँ एवं अपील की 22 जनवरी 2024 को आप सभी क्षेत्रवासी अयोध्या में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों पर दीप जलाकर भगवान श्रीराम का आगमन का स्वागत करें।इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेश चंद शर्मा, बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष विकास चैहान, दीपक दुल्हेरा, प्रमोद शर्मा, मोहित सिंघल चेयरमैन ककोड, वीना भाटी, सोनू प्रधान अरौंडा, रूद्र प्रताप सूबरा, पीताम्बर, सुभाष, सुग्रीव सोलंकी, प्रताप शर्मा, कपिल शर्मा, अनुज कुमार, आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button