राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय महिला महा जनसुनवाई का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय महिला महा जनसुनवाई का हुआ शुभारंभ
महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग का सार्थक प्रयास

गौतमबुद्धनगर।महिलाओं की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित समाधान और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा “राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय महिला महा जनसुनवाई का आयोजन स्कूल आफ मैनेजमेंट गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में किया गया। यह जनसुनवाई 13 एवं 14 नवंबर 2025 को आयोजित की जा रही है।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार, ममता कुमारी और डेलिना खोंगडुप तथा जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस अवसर पर डॉ. विजया रहाटकर ने अपने संबोधन में कहा कि “राष्ट्रीय महिला आयोग का लक्ष्य है कि देश की प्रत्येक महिला को न्याय, सम्मान और समान अवसर मिले। राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे महिलाओं की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से आयोग सीधे तौर पर उन महिलाओं तक पहुँच रहा है जो किसी कारणवश अपनी शिकायत उच्च स्तर तक नहीं पहुँचा पातीं। यह कार्यक्रम महिलाओं को न केवल सशक्त बनाता है बल्कि उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी करता है।कार्यक्रम में जिले की विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों एवं छात्राओं ने भी भाग लिया। दो दिवसीय इस जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, विवाह संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण और साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान शिकायत निवारण के साथ-साथ महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर की अध्यक्षता में आयोजित महिला सुनवाई के दौरान महिलाओं की 200 शिकायतों का अनुश्रवण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण, समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे



