संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर की संगठन सृजन कार्यशाला जनपद कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय बिसरख पर हुई आयोजित
संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्धनगर की संगठन सृजन कार्यशाला जनपद कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय बिसरख पर हुई आयोजित
ग्रेटर नोएडा ।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन के संकल्पों के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में जारी संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर की संगठन सृजन कार्यशाला जनपद कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय बिसरख पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जोनल प्रभारी संजय कपूर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वर्षों से उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमज़ोरी का सबसे बड़ा कारण जातीय धुर्वीकरण और संगठन का कमज़ोर होना है। हम बीते कई सालों से देखते आ रहें है पुराने कार्यकर्त्ता ज्यादा सक्रिय नहीं हो पा रहे हैं नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संगठन में सही मौके नहीं मिल पा रहे है। संगठन सृजन अभियान का मूल उद्देश्य यही है कि हम नए जोश और नए नेतृत्व को संगठन में काम करने का मौका दिया जा रहा है। हर एक जाति-बिरादरी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को संगठन में समायोजित कर अच्छा संगठन तैयार करें।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि जिला संगठन के अंतर्गत आने वाले चारों ब्लॉकों, छः नगरीय क्षेत्रों में से पांच नगरों की कमेटियाँ अनुमोदन के लिए प्रदेश मुख्यालय भेजी जा चुकी हैं तथा जनपद क्षेत्र को 60 मंडलों में बांटकर सभी मंडलों में मंडल अध्यक्ष बनाये गये हैं।जहाँ तक जनपद का सवाल है इस बार संगठन के स्तर पर हमारी अभूतपूर्व तैयारी है जिसकी पहली परीक्षा हम अगले वर्ष के मध्य में होने वाले पंचायत चुनावों में देंगे और इसी आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी की परख होगी।जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने अपने सम्बोधन में सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बीते 35 वर्षों में यहाँ कांग्रेस को छोड़कर हर पार्टी का विधायक, सांसद और प्रदेश में सरकारें भी रही है मगर यहाँ के किसान, नौजवान, मज़दूर और कामगार सभी तबकों के लोग कमज़ोर राजनीतिक नेतृत्व के कारण परेशान और शोषित है।
वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो सही मायनों में शोषित वंचित समाज को ऊर्जा और ताकत के साथ आगे बढ़ा सकती है।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि नोएडा शहर के सभी ब्लॉकों, मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ ही कमेटियाँ बन चुकी है व सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर एक इकाई के रूप में जनपद, ब्लॉक और शहर में तैयार मज़बूत संगठन के साथ मैदान में जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करना होगा। संगठन सृजन कार्यशाला कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम अवाना ने किया। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर की समीक्षा बैठक में महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, अजय चौधरी, जिला समन्वयक अलोक गौड, जोगेश नेहरा,पुरषोत्तम नागर,सुभाष गाँधी,नरेश भाटी,दुष्यंत नागर, गौतम अवाना, राधा रानी,धर्मेंद्र भाटी,ललित अवाना, चरण सिंह, मुकेश शर्मा, नीरज लोहिया, रिज़वान चौधरी,किशन शर्मा, डॉ रघुराज शर्मा,गौतम सिंह, कपिल भाटी, विजय नागर, तीरथराम बाल्मीकि, अनित भाटी, राहुल पांडेय, कैप्टन रावत, डॉ. सीमा. चंदा देवी,धर्मवीर प्रधान, राजू राव, गणेश मीणा, आर के प्रथम, पुनीत मावी, नीरज लोहिया,रमेश वाल्मीकि,सुबोध भट्ट,नरेश कुमार शर्मा, नीरज शर्मा, तनवीर अहमद, सचिन जीनवाल, अरविन्द रेक्सवाल,अशोक पंडित, यतेन्द्र शर्मा, सूबेदार सतपाल फौजी, सतीश शर्मा, महकार सिंह, नरेश शर्मा, रमा नैय्यर, कैलाश बंसल, ओंकार सिंह राणा, नरेंद्र पाल, रणवीर सिंह, होशियार सिंह, मनोहर लाल शर्मा, बबलू शर्मा, सोरेन लाल, प्रभु दयाल शर्मा, पप्पू, स्वर्ण, धीर सिंह, गौरव वशिष्ठ, बिन्नू भाटी, मोहित भाटी, ओम कुमार, दीपक प्रजापति, रुपेश भाटी, गीता देवी, बबलू शर्मा, नितीश शर्मा,इंद्रेश कुमार, ,आसिफा, विपिन त्यागी, असगर, कारी निजामुद्दीन, मनोज कुमार, रामबाबू शर्मा, अजय कुमार अत्रि, सुमित कुमार, सतपाल, लायक राम, रमेश चाँद प्रधान, जगदीश , यतेंद्र भाटी, जगदीश प्रधान, सतबीर प्रधान, मेहरचंद हवलदार, रमन, सचिन, मनोज गौतम, गजराज सिंह, हरीश भार्गव, सचिन शर्मा, यूनुस कुरैशी, दयानद नागर, बॉबी प्रधान, प्रदीप, अमित भाटी, हरेंद्र मावी, लोकेश भाटी, अरुण भाटी, मोहम्मद तकि, वसीम मालिक, संजय तनेजा, एस० एस० शिशौदिया,आदि उपस्थित रहे|