EducationGreater Noida

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षामित्रों ने सलारपुर ब्लॉक बिसरख में की बैठक 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षामित्रों ने सलारपुर ब्लॉक  बिसरख में की बैठक 
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगवीर भाटी  के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षामित्रों ने सलारपुर ब्लॉक  बिसरख में बैठक की, जिसमे ब्लॉक से लेकर जिले तक कि समस्याओं व आगामी रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन द्वारा मिले दिशा निर्देशों पर चर्चा हुई। जिस पर जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि  जिला कमेटी में रिक्त पदों को भरा जाएगा। । महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष भाटी ने बताया हर ब्लॉक से 10 सक्रिय महिलाओं को संघ में जोड़ा जाएगा । संघ के जिला महा  मंत्री देवराज भाटी ने कहा  जिला कमेटी द्वारा ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष  के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम पांच शिक्षामित्रों से सम्पर्क करते हुए संघ को मजबूत किया जाएगा । जिला संजोयक सुनील भाटी ने  द्वारा बताया गया कि हाल ही में हुए लखनऊ धरने को लेकर शाशन द्वारा कमेटी का गठन करते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वाशन मिला है तो इस पर अगर एक महीने के अंदर सरकार द्वारा सकारात्मक कदम नही उठाया गया तो पुनः एक एक शिक्षामित्र लखनऊ की धरती पर आंदोलन करेगा।बैठक का संचालन दादरी ब्लॉक अध्यक्ष नरेश खारी ने किया।बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष सनोज कुमार ने शिक्षा मित्रों से मासिक बैठक में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की।बैठक में कालूराम,बालकिशन,रजनी,अनीता,कुसुम,मीना,विमलेश, शायरा बानो,सुदेश,विपिन,शिवकुमार,ललित, रंजीत,राजेश,विनोद,अशोक,सुशील,ईश्वर,महेश,रामकिशोर, आदि शिक्षा मित्र मौजूद रहा,

Related Articles

Back to top button