GautambudhnagarGreater Noida

गांव चलो अभियान के तहत जेवर विधानसभा के कई गांवों सहित बागपुर व सलेमपुर गांव में पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत

गांव चलो अभियान के तहत जेवर विधानसभा के कई गांवों सहित बागपुर व सलेमपुर गांव में पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। डा. महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम ‘‘गाँव चलो अभियान’’ के तहत जेवर विधानसभा के ग्राम लुक्सर, खानपुर, सिरसा, सलेमपुर गुर्जर, बागपुर, दादूपुर, नवादा, रोशनपुर, मुरशदपुर का दौरा किया। वहां के ग्रामीणों ने सांसद का फूलमालाओं के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया और कहा कि आपको इस क्षेत्र से भारी मतों से विजयी बनायेंगे और केन्द्र में भी भाजपा की सरकार लायेंगे। सांसद ने वहां पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश के डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यो से शहर एवं गांव की दूरी को मिटा दिया है। सड़को के निर्माण कार्यो से आज शहर से गांव तक ही नहीं बल्कि देश में एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचना आसान हो गया है। उन्होनें कहा कि सरकार आज आपके द्वार है और मोदी सरकार की गारंटी है कि सरकार किसानों के हित के कार्यो को प्राथमिकता देती है। सांसद ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक बार पुनः कमल खिलाने का आहवान किया। आपसभी क्षेत्रवासियों से मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। मैं क्षेत्र का विकास करता रहा हूँ और आगे भी निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सहभागिता निभाता रहूंगा। इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में सांसद महेश शर्मा का महिलाओं ने भी स्वागत किया इस मौके पर संसद ने भी महिलाओं से उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि जेवर सोनू वर्मा, बिलासपुर की चेयरमैन रहीं सुदेश नागर के पति कुक्की नागर,राहुल पंडित, पंकज कौशिक, मंडल अध्यक्ष दिनेश भाटी, पूर्व मंडल जगदीप नागर, धर्मेन्द्र भाटी,सोविन्दर नेताजी, राजेंद्र आर्य, सौरव शर्मा,मोहित शर्मा,ओमकार भाटी, नीरज शर्मा,राहुल भाटी, भागमल ,राजेंद्र प्रधान, जिले सिंह, दीपक नागर, सुमित भाटी, धनपाल प्रधान, प्रेमराज प्रधान, अजब सिंह मुकद्दम, गौरव शर्मा, श्याम शर्मा, नीरज शर्मा, यशु शर्मा, अखिलेश नागर, सतेन्द्र भाटी, शिव कुमार प्रजापति नवीन पंडित, सुनील नागर, पिन्टू रोहतास भाटी, अमित प्रधान, सिंगा पंडित, मनीष शर्मा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button