GautambudhnagarGreater noida news

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नौएडा के नाक, कान व गला रोग विभाग द्वारा निदेशक डा0 बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम हुआ आयोजित

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नौएडा के नाक, कान व गला रोग विभाग द्वारा निदेशक डा0 बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम हुआ आयोजित

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नौएडा के नाक, कान व गला रोग विभाग द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर संस्थान निदेशक डा0 बिग्रेडियर राकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल प्रोफेशनल्स व शोधकर्ताओं और स्टॉफ को मुहं, गला व सिर के कैंसर से लडाई से वैश्विक प्रयासों को एकजूट किया। इस सम्मेलन में उन्नत शोध, उपचार में प्रगित एवं रोगी देखभाल की नवीनतम रणनीतियों पर चर्चा करने का एक मंच प्रदान किया। इस वर्ष का सम्मेलन ‘‘साथ में हम बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते है‘‘ के विषय पर केंन्द्रित था जो कि विश्व कैसर दिवस के उद्देश्य से मेल खाता है। जो जागरूकता बढ़ाने, उपचार की पहुंच सुधारने और कैंसर के वैश्विक प्रभाव को कम करने पर ध्यान को केद्रित करता है।इस सम्मेलन में प्रमुख शोधकर्ताओं ने गला, मुहं एवं सिर के कैंसर के उपचार में नवीनतम प्रगित प्रस्तुत की जिसमें प्राथमिक जांच की प्रौधोगिक, सटीक चिकित्सा शमिल थी।

एक बहु-विशेष दृष्टिकोण के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। यह दर्शाते हुए कि कैसे आन्कोलोजिस्ट, रेडियोथिरेपीस्ट कैंसर सर्जन व सहायक कर्मचारी के बीच सहयोग रोगी के परिणमों में सुधार कर सकते है। विशेषज्ञों और समर्थको ने मुंह, गाल और सिर के कैंसर अनुसंधानों के लिए वैश्विक सहयोग एवं जागरूकता पर चर्चा की, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जो सेवा से वंचित हैं।इस अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 जे.जी. पासी, जो कि पूर्व निदेशक मौलान मेडिकल कालेज नई दिल्ली उपस्थिति रहे। नाक, कान, गला विभाग के विभागाध्यक्ष डा हुकम सिंह ने मुहं, गाल व सिर के रोकथाम, व बचाव व इलाज के नये तरीक पर चर्चा की है।मुख्य वक्ताओं में डा0 राजीव कुमार, डा0 रवि मेहर, मोनिका पटेल, डा0 सुर्दशन, डा0 सौरव अरोड़ा, डा0 सृमति पांडा, डा0 संजय राय, डा0 सुमंथ, डा0 सुदर्शन डे, डा0 मुदित अग्रवाल, डा हरप्रीत कोचर, डा0 गगन सैनी, डा0 रोहित सक्सैना, डा0 राकेश कुमार, डा0 शान्तानु मण्डल, डा0 सुनील भदौरिया, डा0 राहुल बागला, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 सुधीर मांझी व अन्य मेडिकल कालेज के विभागध्यक्ष व वरिष्ठ चिकित्सक ने ऑन्कोलॉजी देखभाल के भविष्य पर प्रेरणादायक प्रस्तुति दीं और मुह, गाल व सिर के कैंसर के अपचार के नवाचार व करूणा की भूमिका पर जोर दिया।

यह सम्मेलन विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि यह विश्व कैंसर दिवस के साथ मेल खाता है। जो कि एक वैश्विक पहल है। जो हमें कैंसर के खिलाफ कार्यवाही करने के महत्व की याद दिलाता है। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा के डा0 हुकम सिंह ने कहा कि आज विश्व कैंसर दिवस पर हम अपने संकल्प की पृष्टि करते हैं कि हम देखभाल में सुधार, शोध को बढावा देने व कैंसर से प्रभावित रोगियों व परिवारों का समर्थन करेगें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सौरभ श्रीवस्तव, डीन डा0 रम्भा पाठक, विभिन्न विभागध्यक्ष, वरिष्ठ चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। जैसे ही सम्मेलन समाप्त हुआ प्रतिभागी एक नवीनीकरण की भावना व आशावाद के साथ अपने कार्यो को जारी रखने के लिए प्रेरित होता है ताकि व गले, मुंह व सिर के कैंसर के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभा सकें।

Related Articles

Back to top button