GautambudhnagarGreater noida news

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के बैनर तले उद्यमियों ने एनपीसीएल के द्वारा निर्बाध विधुत सप्लाई के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, समय से पेमेंट ना मिलने की भी की शिकायत

इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के बैनर तले उद्यमियों ने एनपीसीएल के द्वारा निर्बाध विधुत सप्लाई के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन, समय से पेमेंट ना मिलने की भी की शिकायत

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंट्रेपरेणुर्स एसोसिएशन के बैनर तले उद्यमियों ने NPCL के द्वारा निर्बाध विधुत सप्लाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। संस्था के सेक्टर सेक्रेटरी प्रमोद झा ने बताया कि साइट 5 में विधुत आपूर्ति की हालत काफी खराब है कई बार एनपीसीएल से बैठक करके समाधान निकालने का अनुरोध किया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है साइट 5 से सुशील शर्मा ने बताया कि CAQM ने डीजल जेनरेटर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में बिना बिजली के और बिना जनरेटर के आर्डर कैसे पूरे होंगे। उद्यमियों को वित्तीय नुकसान के साथ साथ बिज़नेस का नुकसान भी हो रहा है क्योंकि आर्डर समय पर पूरे न होने से ग्राहक उस आर्डर को दूसरे को दे देता है। जिलाधिकारी महोदय एव GM DIC अनिल कुमार की उपस्थिति में NPCL के अधिकारियों ने इस समस्या के सामाधान के लिए तुरंत कार्य करने का आश्वासन दिया है।
IEA के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव संजीव शर्मा, अभिषेक जैन,विशाल गोयल, प्रमोद झा,दर्शन शर्मा, महिपाल सिंह, सुशील शर्मा, हरबीर सिंह,सुनील दत्त, जे पी सिंह सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे। इसके अलावा IEA प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी और GM DIC से मुलाकात की और कई बार कुछ व्यापारियों द्वारा दूसरे उद्यमियों को समय से पेमेंट न मिलने के मुद्दे पर चर्चा की। संस्था के महासचिव संजीव शर्मा ने बताया कि संस्था ने जिलाधिकारी से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि यदि दोनों उद्यमी गौतमबुद्धनगर से है तो MSME की गाइडलाइन के अनुसार किसी उद्यमी को 45 दिन में पेमेंट न करने पर जिले में एक कमेटी बनाई जाए जिससे इसकी शिकायत की जा सके और दोनों उद्यमियों में बीच मध्यस्तता करके समस्या का समाधान कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button