GautambudhnagarGreater noida news

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पर बामसेफ, DS-4 और बीएसपी के संस्थापक स्व. काशीराम का मनाया 91 वां जन्मदिन

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा पर बामसेफ, DS-4 और बीएसपी के संस्थापक स्व. काशीराम का मनाया 91 वां जन्मदिन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल नोएडा गौतम बुध नगर पर बामसेफ, DS-4 और बीएसपी के संस्थापक बहुजन नायक स्व.काशीराम का 91 वां जन्मदिन मनाया गया। मुख्य अतिथि भीम राव अम्बेडकर व अन्य मेरठ मंडल कॉडिनटर्स ने स्व.काशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।मुख्य अतिथि भीमराव अंबेडकर द्वारा कांशीराम साहब के जीवन संघर्ष विषय पर इकट्ठा हुए बीएसपी कार्यकर्ताओं को बताया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी और मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर भीमराव अंबेडकर उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहित आनंद ,रवि जाटव की,जफर मालिक, मेरठ मंडल प्रभारी, सतवीर नागर पूर्व लोकसभा उम्मीदवार,मनवीर भाटी पूर्व उम्मीदवार दादरी,अजीत पाल लखमी सिंह जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर, कमल राजन जिला अध्यक्ष बुलंदशहर ,सुभाष प्रधान जिला अध्यक्ष मेरठ, विक्रम भाटी जिला अध्यक्ष बागपत, नरेंद्र मोहित जिला अध्यक्ष गाजियाबाद,ओमप्रकाश सिंह एडवोकेट, विनोद गौतम जिला प्रभारी,गौतम बुद्ध नगर,आर.पी.बर्मन जी जिला संयोजक बामसेफ, ओम प्रकाश कश्यप,अनस जावेद,राव रविंद्र भाटी,संजय कुमार बरौला नोएडा विधान सभा अध्यक्ष,नरेन्द्र कुमार विधान सभा अध्यक्ष जेवर,देवी शरण गौतम दादरी विधान सभा अध्यक्ष,ब्रह्मप्रकाश,,सूरजपाल,सुरेंद्र सागर,किशोर बेनीवाल,सूरज प्रधान, कैलाश राव, अजीत सहाय,नरेश गौतम,डॉक रविन्द्र कुमार, सेंसरपाल सैन,सहित हज़ारो बीएसपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button