GautambudhnagarGreater Noida

स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोगियों को घर-घर सक्रिय खोज अभियान के तहत 44368 लोगों का स्क्रीनिंग कर 196 संभावित मरीजों के बलगम किया एकत्रित।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोगियों को घर-घर सक्रिय खोज अभियान के तहत 44368 लोगों का स्क्रीनिंग कर 196 संभावित मरीजों के बलगम किया एकत्रित।

शफी मौहम्मद सैफी

बिलासपुर । दनकौर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोगियों को घर-घर सक्रिय खोज अभियान चलाया जा रहा है । 20 टीमें क्षय रोग एसीएफ 4 सुपरवाइजरों की निगरानी में अबतक 852 घरों में 44368 सदस्यों की स्क्रीनिंग कर 196 संभावित मरीजों का बलगम पात्र में जांच हेतु भेजा गया है । 50 जांच में 2 मरीजों का क्षय रोग पाया गया है । उक्त जानकारी डाक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला क्षय रोग अधिकारी वृहस्पतिवार को क्षेत्र के गांवों व बिलासपुर कस्बे में भ्रमण के दौरान बताया । इससे पहले बिलासपुर स्थित यश तायल के प्रतिष्ठान पर क्षय रोग सक्रिय खोज अभियान टीम को हरीझंडी दिखा कर व्यापारी प्रवीन तायल ने रवाना किया । वृहस्पतिवार को 517 घरों में 2771 स्क्रीनिंग के दौरान 6 संभावित मरीजों का बलगम लिया गया । इस मौके पर दीपक कौशिक,राकेश शर्मा, डाक्टर तकी इमाम, शाकिर खान, शाहवाज खान, माजिद अली, यश तायल, प्रवीन तायल, प्रशांत तायल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button