उमा पब्लिक स्कूल की छात्रा संजना चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक
उमा पब्लिक स्कूल की छात्रा संजना चौधरी ने जीता स्वर्ण पदक
ग्रेटर नोएडा ।उमा पब्लिक स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा संजना चौधरी ने सीबीएसई क्लस्टर 19 मैनपुरी में शॉट पुट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन पैराडाइज पब्लिक स्कूल में किया गया था।संजना चौधरी, कक्षा 10वीं डी की छात्रा हैं और उन्होंने अंडर 17 आयु वर्ग में भाग लिया था। उन्होंने 9.92 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।संजना के पिता का नाम संजय कुमार और माता का नाम रेणु चौधरी है। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है और सभी शिक्षक एवं छात्र उनकी इस सफलता पर बधाई दे रहे हैं।विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विपिन भाटी और प्रबंध निदेशक सचिन चौधरी ने संजना की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संजना की मेहनत और लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने संजना को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि वह भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेगी और विद्यालय का नाम और भी ऊंचा करेगी।विद्यालय के डायरेक्टर व प्रधानाचार्या कविता चौधरी ने भी संजना की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि संजना की सफलता विद्यालय के लिए गर्व की बात है और हमें उसकी इस उपलब्धि पर गर्व है।