नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्गों का कार्य हुआ शुरू,झाझर से भाईपुर अंडरपास और नगला हुकम सिंह से रबूपुरा मार्ग का फीता काटकर ग्रामीणों ने किया शुभारंभ।
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को जोड़ने वाले दो मुख्य मार्गों का कार्य हुआ शुरू,झाझर से भाईपुर अंडरपास और नगला हुकम सिंह से रबूपुरा मार्ग का फीता काटकर ग्रामीणों ने किया शुभारंभ।
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे को नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ने वाला झाझर भाईपुर अंडरपास मार्ग अब 10 मीटर की चौड़ाई में बनेगा, जिसमें तकरीबन 11 करोड रुपए की धनराशि खर्च होगी, जिसका गुरुवार को को जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों के संग फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मार्ग के चौड़ीकरण के बाद जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ साथ जनपद बुलंदशहर के भी लगभग सैकड़ो ग्रामों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जाएगा। इसी प्रकार आज ही जेवर रबूपुरा मार्ग के जर्जर होने की वजह से विगत कई माह से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए, 01 करोड़ 15 लाख रुपए की धनराशि से इस मार्ग का शुभारंभ कराया गया।
मार्गों के शुभारंभ के मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”किसी भी देश के विकास में सड़क, बिजली, पानी महत्वपूर्ण होती हैं। सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी से इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ता है, जिससे जिला और प्रदेश का विकास तेजी से आगे बढ़ता है। बेहतरीन सड़कों से ही नागरिकों की सुविधा बढ़ती हैं तथा विद्यार्थियों को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थाओं में पहुंचने में आसानी होती है।
” जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में वर्ल्ड क्लास सड़कें बनी हैं।”इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम महमदपुर जादौन और नगला हुकम सिंह में जनसंवाद के माध्यम से ग्रामीणों की जनसमस्या जानी तथा समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।