जी आई एम एस, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय “रिसर्च ग्रांट राइटिंग” कार्यशाला हुई संपन्न।
जी आई एम एस, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय “रिसर्च ग्रांट राइटिंग” कार्यशाला हुई संपन्न।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा।जी आई एम एस, ग्रेटर नोएडा में 16 दिसम्बर 2023 को दो दिवसीय “रिसर्च ग्रांट राइटिंग” कार्यशाला संपन्न हुईI कार्यशाला का आयोजन डॉ (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता, निदेशक, जी आई एम एस, ग्रेटर नोएडा की अध्यक्षता में, मल्टीडिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट, जी आई एम एस, ग्रेटर नोएडा ने इंस्टिट्यूट ऑफ अप्लाइड स्टेटीस्टिक्स, कानपुर के सहयोग से किया जिसमें करीब 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया I डॉ सौरभ श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी, मल्टीडिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट एवम डॉ अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख, अनुसंधान एवम विकास ने कार्यशाला के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई I कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया गयाI प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सांख्यिकी, चिकित्सा और अनुसंधान के विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिया गयाI कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री पदम सिंह जी, पूर्व अपर निदेशक आई सी एम आर थेI डॉ अतुल जुनेजा, प्रोफेसर हीतेष खुराना, डॉ उमा गुप्ता एवम डॉ धर्मेंद्र यादव ने उत्कृष्टता से कार्यशाला में प्रशिक्षण दियाI कार्यशाला के दौरान रिसर्च ग्रांट राइटिंग शीर्षक पर एक पुस्तिका का विमोचन किया गयाI कार्यशाला का समापन निदेशक महोदय द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और कार्यशाला की आयोजन समिति को स्मृति चिन्ह प्रेषित करके किया गया I