लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ शुरुआत
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ शुरुआत
साइबर सुरक्षा हम सबों के लिए बड़ी चुनौती, सतत अनुसंधान की जरूरत : स्तुति नारायण
ग्रेटर नोएडा । नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में 13 सितंबर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की शुरुआत हुई है। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने बताया कि कांफ्रेंस का थीम सस्टेनेबिलिटी है,जिसकी महती भूमिका आज के समय में पूरे विश्व को है,जब हम ग्लोबल वार्मिंग जैसे समस्या से जूझ रहे हैं तो उसि समय हमें तकनीक का सही इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है, इस विषय पर चर्चा के लिए यह कॉन्फ्रेंस एक अच्छा मंच है। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रिव्यू प्रक्रिया के उपरांत 135 शोध पत्र स्वीकार किया गया है,जो विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों के द्वारा लिखा गया है, इस कांफ्रेंस में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के विषय पर गहन चर्चा किया जाएगा, नई स्टार्टअप आइडिया के बारे में भी विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्तुति नारायण मौजूद रही। मुख्य अतिथि स्तुति नारायण अपने संबोधन के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला कि साइबर सुरक्षा हमारे लिए सबसे अधिक जरूरी है, आज तकनीक की सदी है, हम सभी को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक नए शोध करने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि आज जब हम विकसित भारत की बात करते हैं,तब यह समझना होगा कि बिना अनुसंधान के हम देश को और समाज को विकसित नहीं बना सकते हैं, हमें अपने कॉलेज परिसर में अनुसंधान के लिए वातावरण तैयार करना चाहिए, स्टार्टअप करने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया।
अमेरिका के शिकागो से मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर भुवनेश सिंह ने भी संबोधन किया। भुवनेश सिंह ने बताया कि आज डाटा का बहुत महत्व है, इस कांफ्रेंस में डाटा साइंस से संबंधित जो चर्चा का सत्र चल रहा है, वह काफी सराहनीय है डाटा साइंस आज के समय में इंडस्ट्री की जरूरत को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। दो दिवसीय सम्मेलन के संयोजक डॉक्टर अरुण प्रताप श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रथम सत्र में बताया कि दो दिन में कुल 6 सत्र आयोजित किए जाएंगे जहां शोधार्थियों के द्वारा इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा किया जाएगा। इस मौके पर डॉ ए एल एन राव, डॉक्टर एसपी द्विवेदी, नीरज चौहान ,अमित कुमार, विजय यादव, मुकेश कुमार, विनय गौतम, करावी कलिता, दिव्या सहित सैकड़ो शोधार्थी,छात्र और उद्योग से जुड़े लोग मौजूद रहे।