गुरु एजुकेशन स्किल फाउंडेशन ने साईं अक्षरधाम पाठशाला में छात्र छात्राओं को बांटी पुस्तकें और स्टेशनरी।
गुरु एजुकेशन स्किल फाउंडेशन ने साईं अक्षरधाम पाठशाला में छात्र छात्राओं को बांटी पुस्तकें और स्टेशनरी।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 3 में स्थित साईं अक्षरधाम पाठशाला में गुरु एजुकेशन स्किल फाउंडेशन ने पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया इस मौके पर फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वदेश कुमार सिंह ने सैंकड़ों छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरित कीं और बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की इस मोके पर फाउंडेशन की डायरेक्टर रोमा सिंह ने कहा कि गुरु एजुकेशनल स्कूल फाउंडेशन का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो सुविधा से वंचित हैं साईं अक्षरधाम पाठशाला में छात्र छात्राओं को पुस्तकों की आवश्यकता थी यह छात्र जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं वहां पहुंचकर छात्र छात्राओं की मदद की। इसको मौके पर साई अक्षरधाम पाठशाला की संचालिका लक्ष्मी सूर्यकला ने गुरु एजुकेशनल स्कूल फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को पुस्तकों की आवश्यकता थी फाउंडेशन के स्वदेश कुमार और रोमा सिंह द्वारा छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराईं गईं इसके अलावा सभी छात्रों को स्टेशनरी वितरण की गई



