GautambudhnagarGreater Noida

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 के अन्तर्गत् द्वि-दिवसीय अन्तर विद्यालय (इण्टरमीडिएट स्तर) कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ। 

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 के अन्तर्गत् द्वि-दिवसीय अन्तर विद्यालय (इण्टरमीडिएट स्तर) कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ। 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर के दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्री द्रोणाचार्य महाविद्यालय क्रीडा प्रांगण में कबड्डी तथा एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल के यू0एम0सी0सी0 क्रिकेट एकेडमी क्रीड़ा प्रांगण में द्रोणाचार्य खेल महोत्सव-2024 के अन्तर्गत् द्वि-दिवसीय अन्तर विद्यालय (इण्टरमीडिएट स्तर) कबड्डी एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का धूमधाम से शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल दनकौर के यू0एम0सी0सी0 क्रिकेट एकेडमी क्रीडा प्रांगण में दनकौर के एस0आई0 धर्मवीर सिंह ने महाविद्यालय के सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, सदस्य सुशील कुमार मांगलिक एवं अशोक बजाज, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, उप प्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता एवं एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी घोष के साथ कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलिज एवं दनकौर स्थित एस0डी0आर0वी0 कॉन्वेंट स्कूल के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया। साथ ही महाविद्यालय क्रीड़ा प्रांगण में ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका एवं ग्रेटर हाईट पब्लिक स्कूल, बरसात के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स एवं उप प्राचार्या रश्मि गुप्ता एवं दोनों टीमों के कप्तानों के साथ सिक्का (टॉस) उछालकर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल ने प्रतियोगिता में शामिल सभी इण्टरमीडिएट कालिजों (श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल दनकौर, किसान आदर्श इंटर कॉलिज दनकौर, बिहारी लाल इंटर कॉलिज दनकौर, ज्ञान दीप इंटर कॉलिज रबूपुरा, अमी चन्द इंटर कॉलिज कासना, ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलिज सिरसा, ग्रेटर हाईट इंटर कॉलिज बरसात, ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलिज पीपलका) से पधारे शिक्षकों, प्रशिक्षकों, छात्र/छात्राओं एवं विभिन्न टीमों के कप्तानों का स्वागत करते हुये कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी व्यक्तित्व विकास हेतु अत्यंत आवश्यक होते हैं। प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने भी खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुये सभी छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं प्रदान की। इस कड़ी में महाविद्यालय खेल प्रभारी श्री अमित नागर एवं सह प्रभारी करन नागर ने सभी कॉलिजों की क्रिकेट एवं कबड्डी टीमों का आभार प्रकट किया। प्रथम दिन आयोजित प्रतियोगिता एवं विजेता टीमों की सूची निम्नवत है:-

क्रिकेट (बालक वर्ग) में श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर बनाम अमी चन्द इंटर कॉलिज कासना के मध्य हुआ। जिसमें श्री द्रोणाचार्य रमेश चन्द विद्यावती कॉन्वेंट स्कूल, दनकौर की टीम विजय घोषित की गई।ज्ञानदीप इंटर कॉलिज, रबूपुरा बनाम ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलिज सिरसा के मध्य हुआ। जिसमें ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलिज सिरसा की टीम विजय घोषित की गई।कबड्डी (बालक वर्ग)

ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलिज, पीपलका बनाम ग्रेटर हाईट इंटर कॉलिज बरसात के मध्य हुआ।ज्ञानदीप इंटर कॉलिज, रबूपुरा बनाम किसान आदर्श इंटर कॉलिज, दनकौर के मध्य हुआ।विशम्बर दयाल इंटर कॉलिज, दनकौर बनाम बिहारी लाल इंटर कॉलिज, दनकौर के मध्य हुआ।ऑक्सफोर्ड इंटर कॉलिज, सिरसा (टाई) रहा।

उपरोक्त टीमों के प्रदर्शन के उपरान्त कल दिनांक 29 मार्च 2024 (शुक्रवार) को कबड्डी बालक वर्ग का फाईनल मैच ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका बनाम बिहारी लाल इंटर कॉलिज दनकौर के मध्य होगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय में बी0ए0, बी0कॉम0, बी0एससी0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0एड0, एम0ए0 (हिन्दी/अंग्रेजी), एम0कॉम0 के सभी विभागाध्यक्षों, प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं कार्यालय स्टॉफ एवं अन्य क्रमशः डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 प्रीति रानी सेन, अमित नागर, शशी डहेलिया, डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 नाज परवीन, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, प्रीति शर्मा, सुनील कुमार, कु0 काजोल अरोरा, कु0 नगमा सलमानी, विक्रम सैनी, हनी शर्मा, सोनाली बाल्यान, कु0 काजल कपासिया, डॉ0 रेशा, महींपाल सिंह, योगेश नागर, चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, प्रीति पतंजलि, मोनिका शर्मा, दिग्विजय सिंह, डॉ0 कोकिल, इन्द्रजीत सिंह, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा एवं अंकित नागर, विनीत कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, ज्ञान प्रकाश, बिल्लू सिंह, रनवीर सिंह, मीनू सिंह, मोती कुमार, धनेश कुमार, विनोद कुमार, अशोक कुमार, रानी, जगदीश कुमार एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा तथा प्रथम दिन सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button