GautambudhnagarGreater noida news

दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी”यमुनापेक्स-25″ का हुआ भव्य आयोजन

दो दिवसीय जिलास्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी”यमुनापेक्स-25″ का हुआ भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा/पू० दिल्ली।वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक,दिल्ली पूर्वी मंडल द्वारा 21और 22 फरवरी 2025 को जी. डी.गोयनका पब्लिक स्कूल,कड़कड़डूमा में दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी, “यमुनापेक्स-25″का आज शुभारंभ हुआ,भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश कुमार पांडे ने अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया।”हरित भारत व हमारा राष्ट्र” थीम वाली प्रदर्शनी में देश की समृद्ध प्राकृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों व डाक इतिहास के महत्व को दर्शाते हुए 70 फ़्रेमों में 66 विषयों पर 1112 प्रकार की डाक टिकट सामग्री प्रदर्शित की गई।मुख्य आकर्षणों में यमुनापेक्स -25 में पत्र-लेखन,स्टांप डिजाइनिंग,प्रतियोगिताएं डाक टिकट संग्रह प्रश्न -उत्तरी व मैजिक शो जैसी दिलचस्प गतिविधियां शामिल की गई,जिन्होंने सभी उम्र के प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अतिथि व आगंतुकों ने आकर्षक एआर,वीआर अनुभवों का आनंद लिया व डाक टिकट संग्रह की पारंपरिक कला के साथ आधुनिकता का दीदार भी हुआ।भव्य प्रदर्शनी में 8 स्कूलों के 600 से भी अधिक बच्चों ने प्रदर्शनी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया व 342 स्टांप डिजाइन बनाए व 114 पत्र-लेखन किए व उन्हें प्रदर्शनी के समापन समारोह में उनके उत्साह व रचनात्मकता के लिए पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।उक्त प्रदर्शनी में भारतीय सिनेमा,समाज और जीव और वनस्पति व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, राष्ट्रीय ध्वज पर टिकट व श्री राम जन्मभूमि व कुंभ आदि का प्रदर्शन किया गया।पोस्टमास्टर अमित ने कहा कि सेल्फी-प्वाइंट व मैजिक शो जैसे विशेष आकर्षणों ने इस प्रोग्राम को युवा आगंतुकों के लिए और भी मनोरंजक बना दिया,उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि प्रदर्शनी से पूर्वी दिल्ली के 3 राजस्व जिलों में डाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा व बच्चे डाक टिकट संग्रह को बतौर शौक के रूप मेंअपनाएंगे और सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच पत्र लिखने की आदत को पुनर्जीवन और प्रोत्साहन मिलेगा।

Related Articles

Back to top button