GautambudhnagarGreater Noida

आईईसी कालेज की सफलता की पच्चीसवीं वर्षगाँठ नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में संस्थान के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर संस्थान द्वारा पूजा एवं हवन का हुआ आयोजन

आईईसी कालेज की सफलता की पच्चीसवीं वर्षगाँठ नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में संस्थान के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर संस्थान द्वारा पूजा एवं हवन का हुआ आयोजन

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।आईईसी कालेज की सफलता की पच्चीसवीं वर्षगाँठ नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में संस्थान के पच्चीस वर्ष पूरे होने पर संस्थान द्वारा पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया । कर्यक्रम के दौरान प्रबंधन के सभी सदस्य, निदेशक, शिक्षक ,स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे ।संस्थान के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि संस्थान के पूर्व चेयरमैन स्वः श्री आर एल गुप्ता जी ने वर्ष 1999 में देश को आगे बढाने तथा कुशल प्रोफेशनल तैयार करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा में आई ई सी कालेज की नीव रखी । संस्थान पिछले 25 वर्षों में 15000 से अधिक कुशल इंजीनियर, प्रबंधक एवं अन्य कुशल पेशेवर तैयार कर चुका है । जो देश ही नही अपितु बल्कि पूरे विश्व के विभिन्न देशो में उच्च पदों पर आसीन हैं तथा आई ई सी को गौरान्वित कर रहे हैं । संस्थान के अनेको छात्र आई.ए.एस एवं पीसीएस पदों पर तैनात हैं। विश्व के श्रेष्ठतम कंपनिया जैसे गूगल, माईक्रोसोफ्ट, आई बी एम, डैल, इन्फोसिस , टीसीएस , विप्रो, एसेंचर जैसी 500 से अधिक कंपनियों में संस्थान के छात्र अपनी सेवाये दे रहे हैं। जो हमारे संस्थान की 25 वर्षों की सबसे बडी उपलब्धि है। इसकी सफलता का श्रेय संस्थान के मैनेजमैट की दूरगामी सोच तथा कुशल एवं अनुभवी शिक्षको को जाता है।कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सीएफओ अभिजित कुमार, निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता, प्रो, भानु प्रताप सिंह सागर , सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button