टी.एस.सी.टी. टीम ने स्व० श्वेता माहेश्वरी का किया स्थलीय निरीक्षण,दिवंगत शिक्षक का टीएससीटी करेगा 50 लाख की मदद
टी.एस.सी.टी. टीम ने स्व० श्वेता माहेश्वरी का किया स्थलीय निरीक्षण,दिवंगत शिक्षक का टीएससीटी करेगा 50 लाख की मदद
नोएडा। टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देश पर जिला टीम गौतम बुद्ध नगर मेरठ संयोजक के नेतृत्व में पिछले वर्ष 2024 नवंबर माह में स्वर्गीय हुई श्वेता माहेश्वरी कंपोजिट विद्यालय पल्ला, ब्लॉक दादरी, गौतम बुद्ध नगर का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु जिला टीम उनके निवास पहुंची। स्वर्गीय शिक्षिका का देहांत 25 नवंबर 2024 को निमोनिया के कारण हो गया था। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) उत्तर प्रदेश बेसिक विभाग, माध्यमिक व मदरसा के शिक्षकों की संस्था जो दिवंगत शिक्षकों के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करती है। अब तक यह संस्था 377 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 170 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है।
टीएससीटी टीम गौतम बुद्ध नगर स्व० श्वेता माहेश्वरी के पति अमित माहेश्वरी व पुत्र से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। स्वर्गीय शिक्षिका के नामिनी पति अमित माहेश्वरी से सहयोग हेतु बैंक पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं अन्य जरूरी प्रपत्र प्राप्त किया गया। बता दें कि टीएससीटी एक ऐसी संस्था है जो अध्यापकों के द्वारा चलाया जा रहा एक समूह है जिसमें जुड़ने वाले किसी भी दिवंगत शिक्षक के परिवार को इससे जुड़े प्रदेशभर के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक नॉमिनी को 15.5 रुपये यानी पूल सिस्टम के माध्यम से 20 शिक्षकों के परिवार को कुल 310 रुपये का सहयोग करती है। यह प्रक्रिया प्रत्येक महीने के 15 तारीख से 25 तक चलती रहती है। इस माह में स्व श्वेता माहेश्वरी के पति अमित माहेश्वरी के खाते में सदस्यों द्वारा 15 तारीख से सहयोग किया जाएगा जिससे लगभग 48 से 50 लाख रुपए का आर्थिक मदद प्राप्त होगा। इस स्थलीय निरीक्षण में मण्डल संयोजक जितेंद्र नागर, जिला संरक्षक सत्यपाल भाटी, जिला प्रवक्ता विभा द्विवेदी, जिला आईटी सेल प्रभारी तरुण चौहान व विकास मझवार, जिला सह संयोजक बिजेंद्र बैंसला, जिला सह संयोजिका चुनमुन अहलावत, सुप्रिया राठौर,अर्चना शर्मा,अर्चना पांडे, बृजेश कुमार,मोहम्मद असलम,अनीता ,प्रमोद आदि लोग उपस्थित रहे।