GautambudhnagarGreater noida news

ओवरलोड़ के खिलाफ ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बुलंद की आवाज: मांग पूरी न होने पर 7 अगस्‍त से चक्‍का जाम की चेतावनी

ओवरलोड़ के खिलाफ ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बुलंद की आवाज: मांग पूरी न होने पर 7 अगस्‍त से चक्‍का जाम की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा: ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जिले में धड़ल्‍ले से ओवरलोड़ वाहन चलने का आरोप लगाया है। एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश के बाहर से आने वाले वाहन पूरी तरह से ओवरलोड़ होते हैं। इससे सरकार को राजस्‍व का नुकसान हो रहा है, प्रदूषण फैल रहा है साथ ही सड़के भी क्षतिग्रस्‍त हो रही हैं। एसोसिएशन ने मांग की है कि ओवरलोड़ वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसोसिएशन ने अपनी 6 मांग रखी है। मांग पूरी होने तक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया है।ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष सोनू नागर का कहना है कि ओवरलोड़ वाहनों पर कार्रवाई की मांग पूर्व में कई बार की जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि जिले में ओवरलोड़ वाहन पूरी तरह से बंद हो, जिले की हर इंट्री पर एआरटीओ नाके लगवाए जाएं, 130 मीटर रोड़ को नो इंट्री मुक्‍त किया जाए, बिना नंबर प्‍लेट व ग्रीस लगी नंबर प्‍लेट पर कड़ी कार्रवाई हो, पेरीफेरल एक्‍सप्रेस वे पर गलत कटने वाले टोल को बंद कराया जाए।

Related Articles

Back to top button