कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, ग्रेटर नोएडा के संस्थापक स्व. एस. के. गोयल की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भंडारा व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस, ग्रेटर नोएडा के संस्थापक स्व. एस. के. गोयल की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, भंडारा व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेसग्रेटर नोएडा की पैतृक संस्था संजीव मेमोरियल फाउंडेशन के अंतर्गत संस्थापक कर्मयोगी स्वर्गीय एस. के. गोयल एवं संजीव गोयल की पुण्यतिथि (7 नवम्बर) के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिवार ने उनके आदर्शों और योगदान को नमन करते हुए समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई, जिसमें संस्थान की अध्यक्षा संतोष गोयल, शिक्षा निदेशक बिंदिया गोयल, परिवार के अन्य सदस्य, अतिथिगण प्राचार्य, अध्यापकगण, विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। हवन उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो प्रातः 9 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चला। इस शिविर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के उपरांत संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोयल ने अपने परिवार सहित वृद्धाश्रम में भोजन एवं सेवा प्रदान की तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और संस्थापक के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और कृतज्ञता का प्रतीक बना। कैलाश संस्थान परिवार ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि कर्मयोगी एस. के. गोयल द्वारा दिखाए गए सेवा, करुणा और समर्पण के मार्ग पर सदैव चलते रहेंगे।



