GautambudhnagarGreater noida news

शहीद नरेंद्र सिंह भाटी जी को दी गई श्रद्धांजलि 

शहीद नरेंद्र सिंह भाटी जी को दी गई श्रद्धांजलि 

ग्रेटर नोएडा।कारगिल शहीदों में ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव से नरेंद्र भाटी जी का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। लड़ाई में उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। भारत माँ के अमर सपूत जाबाज अमर नायक शहीद नरेन्द्र सिहं भाटी जी ग्राम-सैंथली, जिला गौतम बुद्ध नगर २१ जुलाई १९९९ को कारगिल युद्ध के दौरान हिन्द पाक की सीमा पर दुश्मन से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहूति देकर देश का व अपने दादरी क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर का नाम रोशन कर गये।

महान शहीद को उन के २६ वीं शहादत दिवस पर श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। उनकी वीरगाथा आज भी लोगों की जुबान पर हैं। सैंथली गांव में शहीद स्थल पर अमर शहीद नरेंद्र सिंह भाटी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए अमर शहीद के २६ वी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद परिवार द्वारा किया गया । दादरी तहसील के सैंथली गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर शहीद नरेंद्र सिंह भाटी जी का शहीद स्थल बना हुआ है। इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी जी , प्रधान श्रीपाल भाटी, श्री राव कपिल भाटी जी मथुरापुर (राजा राव उमराव सिंह जी के वंशज) ,विडो वेलफेयर (विधवा कल्याण) से सुश्री जुली शर्मा जी ,sbi officer संगीत भाटी जी , सैंथली चौकी इंचार्ज विशाल , जारचा एसो सुमनेश कुमार, इनकम टैक्स अधिकारी श्री गौरव छावडी, चौ महिपाल ,किशनलाल, हरिचंद्र, सुरेंद्र भाटी हरेंद्र भाटी , सुभाष, हरवीर भाटी ठेकेदार , ओमप्रकाश नागर, सुरेश भाटी, जग्गी , चौ इश्वर वीकल नवादा, अतुल भाटी साकिपुर , इंस्पेक्टर सुमीत भाटी , अभीषेक भाटी , समस्त शहीद परिवार एवं ग्रामीण ।

Related Articles

Back to top button