जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय दनकौर, में अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
ग्रेटर नोएडा। जेपी ग्रुप के सरदार पटेल विद्यालय, सेक्टर-25, यीडा, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर उ.प्र., में अग्निशमन अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आपातकालीन समय में आग लगने व बचाव के तरीके बताए गए | अग्निशमन अधिकारियों ने एक मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया, कार्यशाला की शुरुआत एक रेसक्यू द्वारा की गई जिसमें अग्निशमन अधिकारियों द्वारा आग बुझाने व आग में फंसे लोगों को निकालने का प्रशिक्षण दिया गया | जिसका संचालन जे पी ग्रुप के चीफ फायर ऑफिसर डॉ.गगनदीप देवगन ने किया |अन्य अधिकारियों में सहायक फायर ऑफिसर एस के सोलंकी, वरिष्ठ सुपरवाइज़र राहुल सिंह रावत तथा फायरमेन प्रमुख अवनीश कुमार, भूपेंदर सिंह, मनीष कुमार, कमल जीत व दुलीचंद मौजूद रहे | इस दौरान कार्यक्रम के संचालक जे पी ग्रुप के चीफ फायर ऑफिसर डॉ.गगनदीप देवगन ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि अचानक लगने वाली आग, सिलेंडर लीक होने पर लगने वाली आग को बुझाने के लिए कंबल और पानी का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि आग लगने पर प्राय: हम असुरक्षित महसूस करते हैं व सही जानकारी न होने के कारण सही उपायों का प्रयोग नहीं करते, इससे अधिक क्षति होती है। इसलिए सबसे जरूरी है कि इस दौरान आग लगने वाली जगह से तुरंत सुरक्षित रूप से बाहर निकल जाएं। ऐसी स्थिति में प्रशासन व अग्निशमन विभाग को सूचित करें। छात्रों को इस दौरान आग बुझाने वाली यंत्र जिसमें गैस अग्निशमक यंत्र तथा फ़ोम अग्निशामक यंत्र के इस्तेमाल की जानकारी दी गई जिसके लिए विद्यालय के ही कुछ छात्र जिंसमें नौवीं कक्षा के आफताब, हिमांशु सोहेल व प्राची के द्वारा इनके प्रयोग को बताया गया इसके लिए उन्होंने पास तकनीक को भी स्पष्ट किया । अग्निशमन अधिकारियों द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफ़ॉर्म व टेंडर के बारे में जानकारी दी गई कि ये एक प्रकार का बड़े उपकरण है जो कुछ अग्निशमन ट्रकों से जुड़ा होते हैं । इसमें एक क्रेन होती है जिसके अंत में एक पिंजरे वाला प्लेटफॉर्म होता है, और इसका उपयोग महत्वपूर्ण ऊंचाइयों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए किया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्या हरविंदर कौर तथा सभी शिक्षकगण भी मौजूद रहे।