GautambudhnagarGreater Noida

दर्दनाक हादसा। ग्रेटर नोएडा के गांव खोदना में निर्माणाधीन मकान की दीवार बच्चों पर गिरी, नाना- नानी के घर आए तीन बच्चों की मौत पांच घायल

दर्दनाक हादसा। ग्रेटर नोएडा के गांव खोदना में निर्माणाधीन मकान की दीवार बच्चों पर गिरी, नाना- नानी के घर आए तीन बच्चों की मौत पांच घायल

शफी मोहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र में स्थित गांव खोदना खुर्द उसे समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक निर्माणाधीन मकान की दीवार पास में ही खेल रहे बच्चों पर जा गिरी, जिसके नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर मौजूद पुलिस टीम और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती बच्चो का इलाज चल रहा और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ज्वाइंट सीपी हरि मीणा ने बताया कि सगीर का मकान निर्माणाधीन जिसके आस-पास सगीर और उनके परिजन के बच्चे खेअल रहे थे, इसी दौरान निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. सूचना मिलते ही कोतवाली सूरजपुर की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे घटना में आयशा पुत्री सगीर उम्र 16 वर्ष, आहद पुत्र मोइनुद्दीन उम्र 4 वर्ष ,हुसैन पुत्र इकराम उम्र 5 वर्ष ,आदिल पुत्र शेरखान उम्र 8 वर्ष, अलफ़िजा पुत्री मोइनुद्दीन उम्र 2 वर्ष ,सोहना पुत्री रहीस उम्र 12 वर्ष ,वासील पुत्र शेर खान उम्र 11वर्ष , समीर पुत्र सगीर उम्र 15 वर्ष, को घायलों अस्पताल भर्ती कराया, जिसमें जिसमें तीन बच्चों आहद, आदिल और अलफिजा मृत घोषित कर दिया गया।
गौरतलब है कि खोदना कला गांव में सागर परिवार सहित रहते हैं वह बंगाल में जनरल स्टोर चलाते हैं सगीर गांव में एक मकान का निर्माण कर रहे हैं सगीर की दो बेटियां शबनम दिल्ली से और निसार दादरी के लुहारली गांव से अपने मायके खोदना कलां आई थी उनके साथ ही उनके बच्चे भी थे शुक्रवार देर शाम सगीर के परिवार के सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान के पास ही खेल रहे थे इस दौरान अचानक मकान की दूसरी मंजिल के दीवार गिर गई और जिसमें बच्चे दब गए हादसे के बाद कोहराम मच गया और पास पड़ोस के लोगों ने मलवे के दबी सभी बच्चों को निकाल कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया

Related Articles

Back to top button