DankaurGreater NoidaGreater noida news

दर्दनाक हादसा। दनकौर में ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की हुई दर्दनाक मौत

दर्दनाक हादसा। दनकौर में ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की हुई दर्दनाक मौत, चार बहनों का अकेला भाई था दीपक कश्यप

ग्रेटर नोएडा।दनकौर कस्बे के रीलखा रोड पर सोमवार को एक ओवरलोड ट्रक के नीचे कुचलकर जन सुविधा केंद्र संचालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। दनकौर कस्बा निवासी दीपक कश्यप
(40) जन सुविधा केंद्र संचालक थे। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर वह किसी काम से पैदल ही रीलखा रोड की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे की तरफ से एक ओवरलोड रफ्तार ट्रक आ रहा था। जिसकी चपेट में आकर वह उसके टायर के नीचे बुरी तरह से कुचल गए। घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी ट्रक चालक को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया। जिसको बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।  सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। जिसके एक बेटा और बेटी दो बच्चे भी है। घर में वह अकेले कमाने वाले थे। जिनके पिता की भी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। जिनकी मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बारे में दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button