GautambudhnagarGreater noida news

बिलासपुर के डा. राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज में जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और HPV टीकाकरण के बारे मे दी जानकारी

बिलासपुर के डा. राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज में जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और HPV टीकाकरण के बारे मे दी जानकारी

ग्रेटर नोएडा ।जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवं भारत सरकार टकसाल नोएडा MINT के द्वारा महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर 9 से 15 वर्ष की उम्र तक की लड़कियों को निशुल्क HPV वैक्सीन लगायी जानी है इसके प्रचार- प्रसार हेतु महिला उन्नति संस्था द्वारा जारी जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के अन्तर्गत गौतमबुद्धनगर के बिलासपुर कस्बा स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद इंटर कालेज, KSGC इंटर कॉलेज धनौरी खुर्द और सुनहरी लाल बालमुकुंद इंटर कॉलेज धनौरी कला मे जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और HPV टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी गई । कार्यशाला मे डा. वंदना सिंह ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-कारण और उपचार के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक घातक जानलेवा बीमारी है इसके कारण देश मे हर साल लगभग 75 हजार महिलायें अपनी जान गंवा रही है अगर समय पर इसकी पहचान हो जाये और नियमित जांच – इलाज कराकर इसके खतरे से बचा जा सकता है। वहीं अनिल भाटी ने बताया कि महिलाओ मे सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन गौतमबुद्धनगर एवम भारत सरकार टकसाल नोएडा द्वारा बच्चियों को निशुल्क HPV टीकाकरण कराये जाने की जीवन रक्षक पहल की गयी है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए और बच्चियों को वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ मुकुट सिंह बौद्ध ने प्रशासन की इस पहल को सराहनीय बताते हुए सभी बच्चियों को टीकाकरण कराने की बात कही। कैंसर पर कार्य करने वाली संस्था ब्यूटीफुल टुमारो द्वारा बच्चियों को टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान डा.राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, सहसचिव विजय तंवर और प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह, दिनेश बाबू, डॉ.मुकुट सिंह बौद्ध सिंह बौद्ध आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button