GautambudhnagarGreater noida news

उत्तर प्रदेश में तीन बैंकों का हुआ मर्जर, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रहेगा नाम

उत्तर प्रदेश में तीन बैंकों का हुआ मर्जर, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रहेगा नाम

बिलासपुर । उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेक्टर को लेकर बड़ी खबर आर्ई है। उत्तर प्रदेश के बैंकिंग सेक्टर पर खबर यह है कि उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंक बृहस्पतिवार से एक बैंक में मर्ज हो गए। पूरे उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहे तीन बैंकों का विलय करके उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के संचालन का फैसला किया गया है। इस फैसले को उत्तर प्रदेश की बैंकिंग व्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के तीनों बैंकों का मर्जर 01 मई 2025 से प्रभावी रूप से लागू हो गया है।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन ग्रामीण बैंक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते रहे हैं। इन तीन ग्रामीण बैंकों के नाम प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक तथा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक है। उत्तर प्रदेश के इन तीनों ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक नया बैंक बना दिया गया है। उत्तर प्रदेश में बनाए गए नए बैंक का नाम उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक रखा गया है। अब उत्तर प्रदेश में ग्रामीण बैंकिंग व्यवस्था का भार उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के पास आ गया है।उत्तर प्रदेश के तीन ग्रामीण बैंकों को मिलाकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की ग्रेटर नोएडा में स्थित बिलासपुर शाखा के बैंक प्रबंधक बृजपाल सिंह ने बताया कि 1 मई 2025 ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों के लिए एक अहम दिवस है। राष्ट्रीय बैंकों की तर्ज पर आज हमारे राज्य उत्तर प्रदेश के तीन बड़े ग्रामीण बैंक प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का विलय किया जा रहा है ।इस विलय के बाद यह तीनों बैंक मिलकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाने जाएंगे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अपने आप में एक महत्वपूर्ण संस्था होगी ।यह देश का सबसे बड़ा ग्रामीण बैंक बन जाएगा जिसकी शाखाएं पूरे राज्य के ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र व अर्ध शहरी क्षेत्र में उपलब्ध होगी। नया बैंक राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित होगा व आपकी हर क्षेत्र की आर्थिक आवश्यकता को पूर्ण करने में सक्षम होगा। जिसका मुख्यालय लखनऊ में स्थित होगा तथा पूरे राज्य भर में इसके क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित होंगे।

Related Articles

Back to top button