GautambudhnagarGreater noida news

जेवर विधानसभा में सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर निकाली गई एकता पदयात्रा, खेड़ा मोड़ से फलैदा तक हजारों लोगों की ने की सहभागिता

जेवर विधानसभा में सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती पर निकाली गई एकता पदयात्रा, खेड़ा मोड़ से फलैदा तक हजारों लोगों की ने की सहभागिता

यात्रा का मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर हुआ स्वागत, फलैदा में गूंजी एकता व सामाजिक सौहार्द की आवाज

विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह का आह्वान ‘एकता, विकास और राष्ट्रहित की राह पर जेवर गर्व से आगे बढ़ रहा है

 

ग्रेटर नोएडा ।सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जेवर में एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया, जो खेड़ा भाईपुर मोड़ से शुरू होकर ग्राम फलैदा तक निकाली गई। इस एकता पदयात्रा में युवाओं, महिलाओं, किसानों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पदयात्रा में कई स्थानों पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, भाईपुर, मेंहदीपुर में मुस्लिम समुदाय, भोले मंदिर, सिरौली बांगर और फलैदा में लोगों ने गर्मजोशी से एक पदयात्रा का स्वागत किया, जिसने जेवर की सामाजिक एकता और सौहार्द का मजबूत संदेश दिया। फलैदा में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा जी और सांसद डॉ. महेश शर्मा जी ने इस पदयात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित यह एकता पदयात्रा, जेवर की सामाजिक एकता और राष्ट्र भावना का जीवंत प्रमाण है। खेड़ा मोड़ से लेकर फलैदा तक हजारों लोगों का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि जेवर के साथ उत्तर प्रदेश और देश आज विकास, सद्भाव और जनसहभागिता के नए युग में प्रवेश कर चुका है।” जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि “इस एकता पदयात्रा मार्ग पर जिस प्रकार हर समाज, हर धर्म, हर वर्ग ने मेरा स्वागत किया, वह मेरे लिए सम्मान ही नहीं बल्कि सेवा के संकल्प और मजबूत करता है।” जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी ग्रामवासियों, युवाओं, महिलाओं, स्कूली बच्चों का आभार व्यक्त करते हुए कहा “यह पदयात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एकता की वह मशाल है, जिसे जेवर ने आज और अधिक प्रज्ज्वलित किया है।” इस मौके पर मुख्य अतिथि और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि “आज जेवर ने एकता पदयात्रा के माध्यम से, जो संदेश दिया है, वह संदेश केवल एक क्षेत्र का नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश व राष्ट्र के लिए प्रेरणा है, क्योंकि एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।”डॉ. महेश शर्मा ने फलैदा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाली गई यह एकता पदयात्रा, जेवर क्षेत्र के भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का जीवंत उदाहरण है। आज जिस तरह से युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों ने एकजुट होकर इस यात्रा में भाग लिया, वह यह सिद्ध करता है कि जेवर विकास, एकता और राष्ट्रहित के पथ पर तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल केवल यात्रा नहीं होती है, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोने की ऐतिहासिक अवधारणा को पुनर्जीवित करती हैं

Related Articles

Back to top button