GautambudhnagarGreater noida news

बसपा के स्वर्गीय कांशीराम की पुण्यतिथि के लखनऊ में हुए भव्य कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर से उमड़ा जनसैलाब, योगेंद्र भाटी के साथ हजारों लोग कार्यक्रम में हुए शामिल

बसपा के स्वर्गीय कांशीराम की पुण्यतिथि के लखनऊ में हुए भव्य कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर से उमड़ा जनसैलाब, योगेंद्र भाटी के साथ हजारों लोग कार्यक्रम में हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा।बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार, 9 अक्टूबर को लखनऊ का कांशीराम स्मृति स्थल एक बार फिर ऐतिहासिक दृश्य का गवाह बना। प्रदेशभर से लाखों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गौतम बुद्ध नगर जनपद का जनसैलाब सबसे अलग नजर आया। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर से न केवल बसपा कार्यकर्ता, बल्कि आम नागरिकों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। हजारों की भीड़ मुख्यमंत्री रह चुकीं बसपा मायावती के उद्बोधन को सुनने के लिए उमड़ पड़ी। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन और जोश का संगम देखने को मिला।गौतम बुद्ध नगर की पूर्व बसपा जिला महासचिव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी (देवटा) बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और जनसमूह के साथ लखनऊ पहुंचे। उनके नेतृत्व में जिले से दर्जनों बसों का काफिला राजधानी के लिए रवाना हुआ। जानकारी के अनुसार, कुल 80 बसों में से करीब 27 बसें जेवर विधानसभा क्षेत्र से लखनऊ पहुंचीं। बसपा जिला अध्यक्ष लखमी सिंह समेत जिले के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मौजूद रहे। लखनऊ में आयोजित यह कार्यक्रम बसपा के संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, जहां जिले के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।गौतम बुद्ध नगर को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का गृह जिला माना जाता है। यही कारण है कि यहां से कार्यक्रम में पहुंचे जनसैलाब ने एक बार फिर यह जता दिया कि जिले में बसपा के प्रति आज भी गहरा जनसमर्थन है।कांशीराम स्मृति स्थल पर आयोजित सभा में बहन मायावती के संबोधन को गौतम बुद्ध नगर से पहुंचे लोगों ने बेहद ध्यानपूर्वक सुना। सभा के दौरान बहनजी के मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और जयकारों से माहौल को गूंजा दिया | सूत्रों के अनुसार, गृह जिले से उमड़े इस अभूतपूर्व जनसैलाब को देखकर स्वयं बहन मायावती भी भावुक और गदगद नजर आईं।गौतम बुद्ध नगर की राजनीति में हाल ही में पूर्व जिला महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र भाटी “देवटा” की बसपा में घर वापसी को पार्टी के लिए एक बड़ी मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। उनकी सक्रियता और जनसंपर्क ने जिले में पार्टी संगठन में नई ऊर्जा भर दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस पुनः सक्रियता और जिले से उमड़े अभूतपूर्व जनसमर्थन ने विपक्षी दलों की चिंता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button