वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना के खिलाफ हजारों ऑपरेटर कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन
वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना के खिलाफ हजारों ऑपरेटर कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जल विभाग में वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना लागू की जा रही है जिससे प्राधिकरण में लगे हजारों ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारी अपनी नौकरी को लेकर चिंतित हैं किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विकास प्रधान ने कहा कि अगर वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना प्राधिकरण लागू करता है तो सभी हजारों ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारियों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे और सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारी के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर बैठकर दीपावली मनाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नलकूप संचालक यूनियन के संरक्षक राजू भाटी व अध्यक्ष लोकेश भाटी ने बताया कि इसी प्राधिकरण में इलेक्ट्रीशियन विभाग में इसी प्रकार की एक और एजेंसी सूर्य के नाम से चल रही है जिसने 300 से 400 कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था जल विभाग भी वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना से कर्मचारी को बाहर निकाल देंगे। सभी हजारों ट्यूबवेल ऑपरेटर कर्मचारी 13 अक्टूबर से वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना के विरोध में अपने परिवार के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठेंगे। और जब तक यह परियोजना समाप्त नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र भाटी भागम नागर,हरिदत्त नागर अखिल भाटी,पिंटू भाटी,मनोज प्रधान,विनोद शर्मा,सरजीत प्रधान,दिलशाद, सोनू मावी, श्रीकांत नागर, प्रमोद शर्मा, महकार तोगड, सुबेश कुमार, दीपक यादव, देवेंद्र कुमार,दीपक भाटी व सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे