द्रोण मेले के दूसरे दिन हज़ारों की संख्या में उमड़ी भीड, शनिवार को मेले का एसीपी और दनकौर कोतवाल ने किया उद्घाटन
द्रोण मेले के दूसरे दिन हज़ारों की संख्या में उमड़ी भीड, शनिवार को मेले का एसीपी और दनकौर कोतवाल ने किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा: दनकौर में चल रहे द्रोण मेला में शनिवार को हजारों की संख्या में बच्चे,बुजुर्ग, महिलाओ ने पहुंचकर खूब मेले का लुफ्त उठाया।इस दस दिवसीय द्रोण मेले में लोगों ने परिवार सहित पहुंचकर सुबह से देर रात तक मेला घुमा जमकर खरीदारी की, तो बाहर से आए व्यवसायी भी प्रसन्न नजर आए। शनिवार को मेले का उद्घाटन एसीपी अरविंद कुमार और दनकौर कोतवाल मुनेंद्र कुमार ने किया मेले में झुले, चकरी, नाव पर लोगों को शोरगुल रहा। जलेबी के साथ कोई आलूबड़े तो कोई चाट का आनंद ठेलेगाड़ी पर लेता नजर आया। महिला और बालिकाओं ने घरेलू उपयोग की सामग्री की जमकर खरीदारी की। बच्चों ने खेल खिलौने ,बैडमिंटन, बेट,लाइट,म्यूजिक सिस्टम आदि की जमकर खरीददारी की। मेला परिसर इस तरह से चारो तरफ से खचाखच भरा था, लोगों को घुमने और खरीदारी के दौरान यहां वहां जाने में मशक्कत करना पड़ी। रात्रि में मेला प्रांगण में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन देखने के लिए भी ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग डटे रहे। शनिवार को द्रोण नाट्यशाला पर भगवान श्री कृष्ण लीला बड़े पर्दे पर दिखाई दी जिसका उद्घाटन ओम ज्वेलर्स के विवेक गोयल ने किया इस प्रांचीन द्रोण मेला में पबहुत लोग पहुंच रहे हैं। वही दूसरी तरफ मेले परिसर में स्थित द्रोण तालाब में पिछले 95वे सालों से लगातार तीन दिवसीय मेले का आयोजन द्रोण गौशाला समिति दनकौर द्वारा किया जाता है सोमवार को कुश्ती शुरू होगी जो 3 दिन तक चलेगी और बुधवार को बड़ा दंगल होगा इसमें दिल्ली, हरियाणा, राजिस्थान, उत्तर प्रदेश सहित क्षेत्रिय पहलवानों ने पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए दंगल में हिस्सा लेंगे। इस दंगल को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ती है और हजारों लोग बड़े दंगल को देखने पहुंचते हैं