जिन्हें मिल रहा है, उन्हें मिलता रहेगा और जो रह गए हैं, उन्हें भविष्य में मिलेगा, सभी योजनाओं का लाभ। धीरेन्द्र सिंह
जिन्हें मिल रहा है, उन्हें मिलता रहेगा और जो रह गए हैं, उन्हें भविष्य में मिलेगा, सभी योजनाओं का लाभ। धीरेन्द्र सिंह
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नववर्ष के मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम भवोकरा और ग्राम मंगरौली में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी संबोधित करते हुए कहा कि *”आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। महिलाएं अपनी मेहनत से बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। वहीं, कुछ महिलाएं घर पर रहकर काम कर, आत्मनिर्भर बन रही हैं।” ग्राम भवोकरा में स्वयं सहायता समूह की पूजा व अन्य महिलाओं ने अपने संवाद में कहा कि “स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपने जीवन यापन का सही तरीके से निर्वहन कर रही हैं।”इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा विकसित राष्ट्र के सपने को उड़ान दे रही है। वर्ष 2014 से पहले पात्र व्यक्तियों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए कोई योजना नहीं थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पात्र और गरीब लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम भवोकरा में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही तकरीबन 40 छात्राओं को रिस्ट वॉच (कलाई घड़ी) देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रोग्राम में उपस्थित हाईस्कूल की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली कुमारी शिवानी ने अपने भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से अपने विचार साझा किया। विधायक ने उपरोक्त कार्यक्रमों में उपस्थित सभी बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहा कि “मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं।” कार्यक्रमों का भाजपा गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया तथा किसान कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर त्यागी , उप जिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।