GautambudhnagarGreater noida news

गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार के चुनाव में उपहार भेंट करने पर इस बार रद्द होगा नामांकन,चुनाव प्रक्रिया के दौरान होगी वीडियो रिकार्डिंग

गौतमबुद्धनगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार के चुनाव में उपहार भेंट करने पर इस बार रद्द होगा नामांकन,चुनाव प्रक्रिया के दौरान होगी वीडियो रिकार्डिंग

ग्रेटर नोएडा। जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन का चुनाव 24 दिसंबर को कराने के लिए एल्डर कमेटी ने जरूरी तैयारी शुरू कर दी है। एल्डर कमेटी के चयरमैन जगदीश नागर का कहना है कि चुनाव से पहले प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशन 10 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक कर दिया जाएगा। 14 दिसंबर तक अध्यक्ष और सचिव को निर्देशित किया गया कि वह आपत्ति के बाद संशोधित अंतिम मतदाता सूची एल्डर कमेटी को उपलब्ध कराएंगे। 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 21 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। 21 दिसंबर को ही दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी। कोई भी प्रत्याशी मतदाता को न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर कोई उपहार नहीं देगा। अगर जांच के दौरान पाया गया कि किसी प्रत्याशी को प्रलोभन दिया गया तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। मतदाता हथियार और मोबाइल मतदान केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे। प्रत्याशी चुनाव के दौरान मतदान केंद्र से बाहर रहेंगे, लेकिन अगर प्रत्याशी के एजेंट कोई सूचना देते हैं तो संदिग्ध व्यक्ति को मतदान से वंचित किया जाएगा। जैसा आप सभी को मालूम है हर बार चुनाव में बड़े-बड़े टेंट लगते हैं और बहुत रुपए प्रत्याशी खर्च करते हैं

Related Articles

Back to top button