GautambudhnagarGreater noida news

एडवोकेट एंड डीडराइटर वेल्फेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव में इस बार कुलदीप भाटी और रामलखन नागर के बीच है मुकाबला, शनिवार को है चुनाव 

एडवोकेट एंड डीडराइटर वेल्फेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वार्षिक चुनाव में इस बार कुलदीप भाटी और रामलखन नागर के बीच है मुकाबला, शनिवार को है चुनाव 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।सब रजिस्ट्रार सादर कंपाउंड में एडवोकेट एंड डीडराइटर वेल्फेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर का वार्षिक चुनाव 2025 -2026 शुरू हो चुका है जिसका नामांकन 21 जुलाई को हुआ।अध्यक्ष पद प्रत्याशी रामलखन नागर एडवोकेट व कुलदीप भाटी एडवोकेट हैं, सचिव पद के प्रत्याशी दिनेश शर्मा एडवोकेट व राजकुमार बैसला एडवोकेट एवं सहसचिव पद गिरिराज चपराना एडवोकेट व हिमांशु व कोषाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी अतुल कुमार भाटी व श्वेता सक्सैना व परवेज़ उर्फ गुड्डू ने नामांकन किया उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र भाटी निर्विरोध व मीना शर्मा सांस्कृतिक सचिव निर्विरोध घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला रोचक है पहले भी अध्यक्ष रह चुके कुलदीप भाटी इस बार मैदान में है कुलदीप भाटी का कहना है कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि सैकड़ो लोग जो यहां काम कर रहे हैं उन्हें हटाने की योजना है हमने उसके लिए आंदोलन भी किया है इस काम को सफल नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सभी धर्म से जुड़े लोगों की जयंती एसोसिएशन द्वारा मनाई जाएगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर वह जीते तो वकीलों की समस्या शीर्षता के आधार पर हल करेंगे वहीं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे राम लखन नागर का कहना है कि अपने साथियों की हर समस्याओं को वह कदम से कदम मिलाकर हल करेंगे उन्होंने भी बताया कि किसी भी हाल में यहां के लोगों को सूरजपुर शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। यह तो समय ही बताया कि जीत किसकी होगी मगर फिलहाल चुनाव बहुत रोचक है चुनाव शनिवार को है सभी प्रत्याशी अपने समर्थन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं

Related Articles

Back to top button