GautambudhnagarGreater Noida

इसे कहते हैं भाई बहन का प्यार,माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा नागर ने बचाई अपने भाई की जिंदगी किया लीवर ट्रांसप्लांट 

इसे कहते हैं भाई बहन का प्यार,माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा नागर ने बचाई अपने भाई की जिंदगी किया लीवर ट्रांसप्लांट 

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। भाई और बहन की एक ऐसी कहानी जिसमें एक बहन ने अपना फर्ज निभाया अपने भाई को अपना लीवर देकर एक नई जिंदगी दी यह कहानी है रेखा गुर्जर की जो समाजसेविका है जो माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष है जिनकी ससुराल गांव दादूपुर और मायका गोठरा बागपत में है इनकी कहानी एक बहुत पीड़ादायक रही मार्च 2024 इनका छोटा भाई जिसको लीवर की प्रॉब्लम थी जिसके लिए डॉक्टर ने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए होना बताया जिसमें रेखा ने अपना लीवर डोनेट करने के लिए सारे टेस्ट कराए जो लिवर ट्रांसप्लांट 18 मार्च को होना था उससे पहले ही रेखा के छोटे भाई कमलकांत 17 मार्च की सुबह इस दुनिया से चले गए जिससे पूरे परिवार में दुख के बादल छा गए इनका परिवार इस दुख से उभर भी नहीं पाया था 15 दिन बाद ही इनके बड़े भाई प्रदीप कुमार मेट्रो हॉस्पिटल में अपना हर्निया का ऑपरेशन करने गए तो डॉक्टर ने अचानक लीवर की ही प्रॉब्लम बताई और बोला की जल्दी से जल्दी ट्रांसप्लांट कराना है अप्रैल के पहले सप्ताह में ही परिवार फिर उसी स्थिति में आ गया जो स्थिति उनकी मार्च में थी भाई की जान बचाने के लिए रेखा ने अपना फर्ज निभाते हुए 23 अप्रैल को अपना लीवर डोनेट किया और अपने भाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई ऑपरेशन के 12 दिन बाद रेखा घर आ गई अभी 3 महीने के लिए बेड रेस्ट पर हैं 21 दिन बाद उनका भाई प्रदीप कुमार ट्रांसप्लांट करा कर घर वापस आ गए और दोनों स्वस्थ हैं रेखा ने बताया कि हर बहन के लिए उसका भाई अपनी जान से ज्यादा महत्व रखता है उसके लिए बहन कुछ भी कर सकती है तो इसी तरह मैने भी अपने भाई के प्रति अपना फर्ज निभाया और जिम्मेदारी भी और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि मेरे भाई हमेशा स्वस्थ रहें। इस तरह से सभी भाई बहनों में इस तरह का ही प्यार और समन्वय बना रहे जिससे परिवार के सभी रिश्ते एक मजबूत कड़ी में बंधे रहे।

Related Articles

Back to top button