GautambudhnagarGreater noida news

यह बजट सिर्फ खोखले दिखावे और झूठे वादों का पिटारा। दीपक चोटीवाला

यह बजट सिर्फ खोखले दिखावे और झूठे वादों का पिटारा। दीपक चोटीवाला

ग्रेटर नोएडा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह पहला बजट है, हम समझते हैं कि यह बजट अपनी सरकार को बचाने का बजट है, इस बजट में न किसान के लिए कुछ है, न आम आदमी के लिए कुछ है, और न ही नौकरी पेशा लोगों के लिए कुछ है। यह कहना है कांग्रेस के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक चोटी वाला का उन्होंने कहा कि यह सिर्फ खोखले दिखावे और झूठे वादों का पिटारा है इसमें अधिकांश बातें और घोषणाएं तो ऐसी हैं जो कभी धरातल पर नहीं उतरेंगी और ना जिसे कभी आम आदमी को कोई फायदा ही होगा। हम पीएम मोदी से कहना चाहते हैं अब सपनो से बाहर आइये और गर्त में जाती अर्थव्यवस्था और आम आदमी की खाली होती जेब की थोड़ी फिक्र कीजिये।

Related Articles

Back to top button