ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जल्द होगा आन्दोलन । वीरेन्द्र डाढा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जल्द होगा आन्दोलन । वीरेन्द्र डाढा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। किसान एकता संघ की पंचायत ग्राम डाढा में एक पंचायत महेश भाटी पुत्र हरिकिशन की बैठक पर हुई । बैठक की अध्यक्षता वीरेन्द्र डाढा ने की और संचालन अन्नी बैरागी ने किया। सभी ग्राम वासियों ने कहा कि 6% प्लॉट अभी तक नहीं लगे हैं गांव की जमीन को अधिग्रहण हुए 18 वर्ष हो चुके हैं ग्रामीण लगातार प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं दुखी होकर ग्रामीणों ने एक पंचायत ग्राम डाढा में की है और यह संकल्प लिया है । कि हम परिवार सहित प्राधिकरण पर धरना देंगे। इस मौके पर वीरेंद्र डाढा ने कहा कि हमारा समर्थन किसानों के साथ है।हम जितने ग्रेटर नोएडा में गांव हैं। जिनको अभी तक 6% प्लॉट नहीं मिले हैं। हम सभी किसानों को जागरुक कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लेंगे। इसकी शिकायत डॉक्टर संजय निषाद के द्वारा मुख्यमंत्री तक भेजेंगे।इस मौके पर किसान एकता संघ के प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने कहा कि इस लड़ाई को किसान एकता संघ के बैनर तले क्षेत्रीय किसानों के साथ इस आंदोलन को मजबूती के साथ करेंगे। जिला अध्यक्ष एकता संघ पप्पे नागर ने कहा कि इस आंदोलन की लड़ाई जब तक हम लड़ेंगे जब तक किसानों को 6% के प्लांट मिल नहीं जाएंगे। इस मौके पर रेसपाल भाटी बिन्नू पहलवान महेंद्र सरपंच धीरज भाटी बलजीत सिंह विजेंद्र भाटी ऋषिपाल ठेकेदार चंद्रपाल बैरागी विजयपाल अजी महाशय ओमकार चचुला नीरज चचुला सोमेंद्र भाटी महेश पहलवान आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे