GautambudhnagarGreater noida news

किसानों से जुड़े मसले हल करने के लिए हर बृहस्पतिवार को होगी बैठक,डीएम व एसीईओ से बैठक में किसानों ने धरना समाप्त करने का किया ऐलान

किसानों से जुड़े मसले हल करने के लिए हर बृहस्पतिवार को होगी बैठक,डीएम व एसीईओ से बैठक में किसानों ने धरना समाप्त करने का किया ऐलान

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर विगत कुछ माह से धरनारत किसानों ने बृहस्पतिवार को धरना समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव व सुनील कुमार सिंह के साथ बृहस्पतिवार देर शाम को बोर्ड रूम में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष महेंद्र मुखिया के नेतृत्व में किसानों की बैठक में सहमति बन गई है। किसानों की मांगों को हल करने के लिए प्राधिकरण में हर बृहस्पतिवार को बैठक होगी, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर मसले हल किए जाएंगे।

साथ ही नीतिगत मसले प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष रखे जाएंगे। बता दें कि औद्योगिक इकाइयों , शिक्षण संस्थानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में किसानों के बच्चों को रोजगार व शिक्षा में आरक्षण, आबादी भूखंडों के विभाजन की स्पष्ट नीति, बैक लीज की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण आदि मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर विगत कुछ माह से धरना दे रहे थे। इस बैठक में एडीएम अतुल कुमार , पुलिस अधिकारी हृदेश कुमार, प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम व रामनयन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button