उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि मण्डल ने परिषदीय विद्यालयों में भी ग्रीष्मअवकाश 30 जून 2024 तक बढ़ाने के लिए दिया ज्ञापन।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि मण्डल ने परिषदीय विद्यालयों में भी ग्रीष्मअवकाश 30 जून 2024 तक बढ़ाने के लिए दिया ज्ञापन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 15 जून 2020 को समाप्त हो रहा है। गर्मी का भयंकर प्रकोप अभी चरम सीमा है। दिनांक 16 जून से 30 जून 2024 तक गर्मी से राहत मिलने का संकेत नहीं है। मौसम विभाग भी निरन्तर लू और भयंकर गर्मी रहने का संदेश प्रचारित कर रहा है। तापमान भी40०से से 44°C रहने का अनुमान है। एसी स्थिति में कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को विद्यालय में अपराहन 1बजे तक रोका जाना उचित नहीं है। और इसका बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है। जबकि गर्मी के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 30 जून 2024 तक तथा उच्च शिक्षा विभाग में 10 जुलाई 2024 तक अपने विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर के माध्यम से महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ को उक्त समस्या एवं परिस्थितियों से अवगत कराते हुए परिषदीय विद्यालयों में भी ग्रीष्मअवकाश 30 जून 2024 तक बढ़ाने के लिए ज्ञापन के दिया है। इस अवसर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधि मण्डल जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर ,जिला उपाध्यक्ष जगबीर भाटी, संगठन मंत्री राजीव शर्मा, मीडिया प्रभारी अरविंद शर्मा, सदर तहसील प्रभारी रामकुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, सतीश पीलवान आदि मौजूद रहे।