स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के कॉलेजों, स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को किया गया जागरूक
स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के कॉलेजों, स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाताओं को किया गया जागरूक
बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर मतदान हेतु पर्चियाँ बाँटी गयी एवं वोट डालने के लिए मतदाताओं को किया प्रेरित
शफी मौहम्मद सैफी
गौतमबुद्धनगर।भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह व सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप/जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों, जिसमें ग्लोबल इंस्टिट्यूट संस्थान, समसारा द वर्ल्ड अकैडमी संस्थान, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दुजाना दादरी, मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 नोएडा, सनराइज विले, पेसिफिक वर्ल्ड, राजकीय हाई स्कूल शादीपुर, राजकीय हाई स्कूल छिजारसी, एसडी विद्या स्कूलों में मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियां जैसे मतदान मॉकड्रिल, मेहंदी प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, मतदाता शपथ व मतदाता जागरूकता स्टीकर वितरण आदि का आयोजन करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम चरण में गौतम बुद्ध नगर में बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर मतदान हेतु पर्चियाँ बाँटी गयी एवं स्टीकर चस्पा करते हुए सभी लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।इसी श्रृंखला में बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा गलगोटिया कॉलेज ग्रेटर नोएडा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलायी गयी एवं लोकतंत्र में भागीदारी हेतु 26 अप्रैल 2024 को वोट अवश्य डालें और अपने माता-पिता, परिवारजन व पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करें की अपील की गयी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में छात्र, छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपने विचार रखे व सुनिश्चित किया कि सभी मतदान अवश्य करेंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर द्वारा सभी मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए ताकि देश को प्रगति की ओर अग्रसारित किया जा सके। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना-अपना योगदान अवश्य दें और अपने गांव, शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित करें ताकि योग्य प्रत्याशी का चयन किया जा सके। आयोजित कार्यक्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया, स्वीप कोऑर्डिनेटर अर्चना शिरोमणि, इंदु गुर्जर, रति गुप्ता, महेश सिंह, धीरज कुमारी, बबीता यादव, ममता शर्मा, मोहित एवं अन्य स्वीप सदस्य, गलगोटिया कालेज की फेकल्टी व बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।