GautambudhnagarGreater noida news

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता पक्षियों का सवार रहे हैं जीवन,पक्षियों के संरक्षण के लिए चला रखी है मुहिम

किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता पक्षियों का सवार रहे हैं जीवन,पक्षियों के संरक्षण के लिए चला रखी है मुहिम

ग्रेटर नोएडा। स्ट्रीट वैनडर वेलफेयर एसोसिएशन के सानिध्य में पक्षियों के संरक्षण के लिए मुहिम चलायी जा रही है यह संस्था गोरिल्ला चिड़िया के छोटे छोटे आशियाने बनाकर घरों में लगा रहे हैं जिससे चिड़ियों का जीवन सँवार रहा है और दाना पानी की व्यवस्था घर घर जाकर कर रहे हैं किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव के कृष्ण नागर ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं की यह पहल सराहनीय है मंगलवार को उन्होंने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी -4 में घरों में जाकर चीडिया के आशियाने लगाये इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि गायो के लिए पानी के टब सहित पक्षियों के आशियाने की मुहिम लगातार चलायी जा रही है जिससे पक्षियों का जीवन सँवार सके यह पुन का कार्य सभी एसोसिएशन के साथी कर रहे हैं इस मुहिम को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा इस मौक़े पर विनोद भाटी शयाम चौधरी रूपेश वर्मा गजेंद्र भाटी उमेश राणा जितेंद्र यादव अरुण कुमार उद्धव प्रेम कुमार आसिफ खान गुलशन मौर्य आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button