सैक्टर पी -4 मे पार्को और झूलो की मरम्मत का कार्य हुआ शुरू।
सैक्टर पी -4 मे पार्को और झूलो की मरम्मत का कार्य हुआ शुरू।
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर पी -4 में पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वी एस लक्ष्मी से सेक्टर की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण की मैनेजर गरिमा सिंह ने तत्काल सेक्टर का दौरा किया था
इस संबंध में सेक्टर निवासी कृष्ण नागर ने बताया कि गरिमा सिंह ने सेक्टर की समस्या जिसमें झूलो की मरम्मत पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं पेड़ों की छँटाई सहित कई कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू करने का आदेश दिया था जिसमें झूलो को ठीक कर दिया है एवं पार्कों का सौंदर्यीकरण जारी है जिसमें आवारा कुत्तों की प्रमुख समस्या बनी हुई है जिसको उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है जल्द ही आवारा कुत्तों से निजात मिलने की उम्मीद है सेक्टर में बढते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फागिग के लिए कहा गया है जल्द फागिग शुरू होगी!