GautambudhnagarGreater noida news

जल्दी शुरू हो सकता है मंझावली पुल का काम, जगनपुर के किसानों ने की पीडब्ल्यूडी विभाग को रजिस्ट्री

जल्दी शुरू हो सकता है मंझावली पुल का काम, जगनपुर के किसानों ने की पीडब्ल्यूडी विभाग को रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा। दनकौर और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है मंझावली के पुल का काम जल्द शुरू हो सकता है और लोग आसानी से बहुत जल्दी हरियाणा पहुंच जाएंगे मंगलवार को जगनपुर के किसान रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए रजिस्ट्री की। अब इस पुल की राह आसान होती नज़र आ रही है। हरियाणा मंझावली पुल तक सड़क का निर्माण करने के लिए प्रशासन को जमीन मुरसदपुर, अफजलपुर, जगनपुर और अट्टा गुजरान की खरीदी जानी है।

प्रशासन ने अधिग्रहण के बदले इन किसानों को 3720 रुपये प्रतिकर के हिसाब से करीब 25.69 करोड़ रुपये मुआवजा बांटने के लिए 40 किसानों की सूची तैयार की है। यह बजट शासन से भी जारी हो चुका है। मंगलवार को जगनपुर के कई किसान ग्रेटर नोएडा पहुंचे और उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को बैनामा किया। इस बारे में जगनपुर के प्रधान श्रीनिवास आर्य ने बताया कि रजिस्ट्री करने वाले किसान जयवती देवी, श्रीनिवास प्रधान, रोहतास नागर, जितेंद्र नागर सहित कई लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के नाम रजिस्ट्री की। इस मौके पर जगनपुर के प्रधान श्रीनिवास आर्य ने बताया कि इस पुल के बनने से क्षेत्र का जमकर विकास होगा उन्होंने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का भी इसमें आभार व्यक्त किया

दस वर्षों से अटका पड़ा है सड़क का निर्माण

मंझावली पुल तक बनने वाली सड़क का निर्माण करीब 10 वर्षों से अटका पड़ा है। मुआवजा दर पर किसानों के साथ विवाद के कारण काम रुका हुआ है। हालांकि, अब सभी किसान सहमति जताते हुए जमीन देने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन ने किसानों के साथ विवाद सुलझाकर जमीन खरीदने की प्रक्रिया को काफी आगे बढ़ा दिया है।

आवागमन के लिए फिलहाल कच्चे मार्ग का इस्तेमाल हो रहा

फिलहाल फरीदाबाद जाने के लिए लोग मंझावली पुल तक ग्रेटर नोएडा की सीमा में बने कच्चे मार्ग से वाहनों का आवागमन जारी है। फरीदाबाद जल्दी पहुंचने के लिए लोग अधूरी सड़क से ही गुजरकर पुल पर वाहनों के साथ जा रहे, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। बारिश या लापरवाही के चलते कच्ची सड़क से वाहनों के फिसलने का डर बना रहता है। इस मार्ग से भारी और हल्के समेत सभी प्रकार के वाहन आते जाते हैं।

Related Articles

Back to top button