लॉयड इंस्टिट्यूट में गूंजी लोकतंत्र की आवाज़, युवा संसद में छात्रों ने रखे बेबाक विचार
लॉयड इंस्टिट्यूट में गूंजी लोकतंत्र की आवाज़, युवा संसद में छात्रों ने रखे बेबाक विचार

ग्रेटर नोएडा ।नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में युवा संसद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने देश के समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। युवा संसद में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई पहला विषय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों पर दिए गए हालिया निर्णय से जुड़ा था, दूसरा विषय जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर और तीसरा विषय भारत में आईआईटी व आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की संख्या बढ़ाने पर केंद्रित रहा। कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर काकोली राव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करना और उन्हें देश के वर्तमान मुद्दों से परिचित कराना है। उन्होंने कहा, “आज का छात्र आज का नागरिक है, इसलिए उसके विचार और जागरूकता ही भविष्य का आधार बनेंगे।” मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और वार्ड पार्षद संजय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आप युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होगी। जब युवा देश को समझेंगे तभी भारत आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएगा।”युवा संसद प्रतियोगिता में अभिषेक विजेता और स्नेहा उपविजेता घोषित हुए। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने कहा कि कंप्यूटर साइंस विभाग की यह पहल सराहनीय है, क्योंकि यह छात्रों को राष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ने के साथ-साथ उनके बौद्धिक और मानसिक विकास में भी सहायक है।इस अवसर पर प्रोफेसर पियूष गर्ग, प्रोफेसर ए.एल.एन. राव, प्रोफेसर दीपिका, डॉ. हर्षिता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में नेतृत्व और संवाद कौशल को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक मजबूत कदम भी प्रदान किया।



