GautambudhnagarGreater Noida
प्राइमरी शिक्षा हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण का हुआ समापन।
प्राइमरी शिक्षा हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण का हुआ समापन।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक विद्यालयों में को लोकेटेड आंगनवाडी केन्द्रों पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण का समापन उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डायट, गौतम बुद्ध नगर , राज सिंह यादव जी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित 3 से 6 वय वर्ग के बच्चों हेतु 52 सप्ताह की गतिविधियों पर आधारित केन्द्रों पर विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सीखने सिखाने की सामग्री के बेहतर प्रयोग एवं सामग्री से बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, मौखिक भाषा विकास, सामाजिक विकास, भावनात्मक एवं रचनात्मक विकास की गतिविधियों को कैसे बेहतर किया जाए एवं उपलब्ध सामग्री जैसे गतिविधि कैलेंडर, पहल पुस्तिका, कैलेंडर निर्देशिका, कलंकुर , वांडर बॉक्स, चहक, परिकलन एवं गतिविधि पुस्तिका और एनबीटी की पुस्तक को कैसे प्रभावी एवं बेहतर प्रयोग किया जाए इसके बारे में जनपद स्तरीय संदर्भ दाता सुश्री दीक्षा डायट प्रवक्ता, अशोक कुमार एस आर जी, निमिषा यादव शिक्षक संकुल, एवं शबनम अधाना शिक्षक संकुल द्वारा विस्तार से बताया गया एवं गतिविधियों को प्रतिभागियों के साथ मिलकर कराया गया। दी गई सामग्री पर अभ्यास कराया गया।उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डायट, राज सिंह यादव द्वारा ECCE के सन्दर्भ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में राज्य द्वारा की जा रही पहल के महत्व पर चर्चा की और बताया कि यदि प्री प्राइमरी शिक्षा के बेहतर प्रयोग हेतु बच्चों के स्तर के अनुसार यदि गतिविधियां होंगी तो बच्चे आगामी कक्षाओं के लिए अपनी बेहतर समझा बना सकेंगे, तार्किक सोच का विस्तार हो सकेगा और एक बेहतर भविष्य की संकल्पना की जा सकती है जिससे राष्ट्र को अधिक उन्नत बनाया जा सकता है।