तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का हुआ भव्य समापन, प्रतिभागियों को दिए गए ट्रॉफी और सम्मान पत्र
तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का हुआ भव्य समापन, प्रतिभागियों को दिए गए ट्रॉफी और सम्मान पत्र
ग्रेटर नोएडा। स्पर्श ग्लोबल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ का समापन समारोह आज हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए उन्हें प्रेरित करना था। इस स्पोर्ट्स लीग में 750 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने खेल कौशल को निखारा।
विजेताओं में बास्केटबॉल अंडर 14 उपविजेता डी.पी.एस.नोएडा, बास्केटबॉल बालिकावर्ग अंडर 14 विजेता फादर एग्नल स्कूल ग्रेटर नो एडा ,बास्केटबॉल बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अगम डी.पी.एस ग्रेटर नोएडा, बास्केटबॉल बालक वर्ग अंडर 14 उपविजेता मयूर स्कूल | बास्केटबॉल बालक वर्ग अंडर 14 विजेता डी.पी.एस नोएडा | बास्केटबॉल बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वेदांत सिद्ध डीपीएस नोएडा|
फुटबॉल अंडर 11 बालक वर्ग उपविजेता समरविल स्कूल ग्रेटर नोएडा , फुटबॉल अंडर 11 बालक वर्ग विजेता स्पर्श ग्लोबल स्कूल फुटबॉल अंडर 11 बालक वर्ग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रंश माथुर रहे वहीं फुटबॉल अंडर 15 बालका वर्ग उपविजेता समरविल स्कूल ग्रेटर नोएडा रहा | फुटबॉल अंडर 15 बालक वर्ग में विजेता एस्टर पब्लिक स्कूल रहा | फुटबाल गोल्डन बूट अंडर 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आर्यन एस्टर स्कूल रहा | बैडमिंटन अंडर 11 बालिका वर्ग में उपविजेता शैली गुप्ता पैसिफ़िक स्कूल रहीं वहीं बैडमिंटन अंडर 11 बालिका वर्ग में विजेता गौरी पैसिफ़िक स्कूल | बैडमिंटन अंडर 11 बालक वर्ग में उपविजेता परीक्षित भाटी स्पर्श ग्लोबल स्कूल रहे | बैडमिंटन अंडर 11 बालक वर्ग में विजेता याशील चौहान मयूर स्कूल रहे वहीं बैडमिंटन अंडर 13 बालिका वर्ग में उपविजेता आलिया अहमद स्पर्श ग्लोबल स्कूल रहीं | बैडमिंटन अंडर 13 बालिका वर्ग में विजेता हनि या खान कोठारी स्कूल रहीं ,वहीं बैडमिंटन अंडर 13 बालक वर्ग में उपविजेता शौर्य कोठारी स्कूल रहे | बैडमिंटन अंडर 13 बालक वर्ग में विजेता पार्थ कोठारी स्कूल रहे तथा टेबल टेनिस बालिका वर्ग अंडर 13 उप विजेता समायरा गुलाटी कोठारी स्कूल रहीं | टेबल टेनिस बालिका वर्ग अंडर 13 में विजेता तविषा शर्मा कोठारी स्कूल रहीं तथा टेबल टेनिस बालक वर्ग अंडर 11 उपविजेता राहिल गर्ग कोठारी स्कूल रहे | टेबल टेनिस बालकवर्ग अंडर 11 विजेता अर्नब अधाना सेंट फोर्ट स्कूल तथा टेबल टेनिस बालक अंडर 13 विजेता अर्जुन मित्तल कोठारी स्कूल रहे | टेबल टेनिस बालक अंडर 15 उपविजेता वेदांत गुप्ता कोठारी स्कूल रहे तथा टेबल टेनिस बालक वर्ग अंडर 15 विजेता राजीव सिंह चौहान कोठारी स्कूल रहे | बैडमिंटन अन्डर 15 बालिका वर्ग मयूर स्कूल उपविजेता तथा केम्ब्रिज स्कूल के लावण्य विजेता रहे | समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सम्मान पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रयासों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके प्रेरणादायक संदेश ने सभी खिलाड़ियों को अपने खेल में और अधिक समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।‘स्पर्श स्पोर्ट्स लीग’ ने न केवल छात्रों के खेल कौशल को संवारा, बल्कि उनमें टीम भावना, आत्मविश्वास, और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। स्पर्श ग्लोबल स्कूल इस आयोजन की सफलता पर गर्व महसूस करता है और सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करता है। स्कूल भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से खेल और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इस प्रकार के आयोजन कर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने की दिशा में निरंतर प्रयास करता रहेगा।