GautambudhnagarGreater noida news

दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय 28 वीं जनपदीय एथलेटिक्स खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।

दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय 28 वीं जनपदीय एथलेटिक्स खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। तीन दिवसीय 28 वीं जनपदीय एथलेटिक्स खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को बिहारी लाल इण्टर कॉलेज, दनकौर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. धर्मवीर सिंह (जिला विद्यालय निरीक्षक) गौतम बुद्ध नगर ने किया। अतुल कुमार ए.डी ० एम०, वित्त एवं राजस्व) तथा श्रीचन्द्र शर्मा सदस्य, विधान परिषद) की उपस्थिति रही। इस प्रतियोगिता में जनपद के पाँचो जोनो नोएडा, दादरी, जेंवर, विसरख तथा दनकौर के अंडर – 14. अंडर-17 तथा अंडर-19 आयु वर्ग के छात्र/ छा छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जनपद के विविध विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक भी साथ में आये।

आल ओवर बालक बालिका खेलकूद में दादरी क्षेत्र (प्रथम) विसरख क्षेत्र द्वितीय तथा दनकौर क्षेत्र तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को श्रीचन्द शर्मा (सदस्य विधान-परिषद् एवं डॉ धर्मवीर सिंह जिला विद्यालय निरीक्षण) के कर कमलों द्वारा सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक विनोद गोयल तथा क्रीड़ा अधिकारी सचिव सुनील कुमार (प्रधानाचार्य) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजयपाल त्यागी ने किया।
जनपदीय एथलेटिक्स खेल-कूद प्रतियोगिता में पधारे सभी सम्मानित अतिथियों, शारीरिक शिक्षकों तथा छात्र/ छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य महकार सिंह ने कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षाक/ शिक्षिकाओं लिपिक वर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button