इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) की टीम ने जीएसटी अपर आयुक्त गौतमबुद्धनगर चाँदनी सिंह और संयुक्त आयुक्त गौतमबुद्धनगर योगेश आनन्द से उद्यमियों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात।
इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) की टीम ने जीएसटी अपर आयुक्त गौतमबुद्धनगर चाँदनी सिंह और संयुक्त आयुक्त गौतमबुद्धनगर योगेश आनन्द से उद्यमियों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA) की टीम ने अध्यक्ष अमित उपाध्याय की अध्यक्षता में जीएसटी अपर आयुक्त गौतम बुद्ध नगर चाँदनी सिंह और संयुक्त आयुक्त गौतमबुद्धनगर योगेश आनन्द से औपचारिक मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंटकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
जीएसटी अधिकारियों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, और आने वाले समय में जीएसटी संबंधित कैम्प लगाकर विभिन्न समस्याओं जैसे रिफंड आदि और जीएसटी कानून में बदलाव की जानकारियां साझा की जायेगी। किसी भी उधमी को जीएसटी रिफंड से संबंधित, जीएसटी पंजीकरण या जीएसटी बिभाग से सम्बंधितअन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सीधे जीएसटी आफिस आकर अपर आयुक्त से भी मिल सकते हैं, इस तरह की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन अपर आयुक्त ने दिया है। इस मौके पर आईबीए संस्था से अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर त्यागी, उपाध्यक्ष खुशबू सिंह आदि मौजूद रहे।संस्था बहुत जल्दी उधमियों के हित मे जल्दी ही कैम्प लगायेगी। आप सभी उधमियों का सहयोग अपेक्षित है।