तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कांक्लेव का हुआ सफल समापन।
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कांक्लेव का हुआ सफल समापन।
ग्रेटर नोएडा । तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कांक्लेव का सफल समापन बुधवार को हो गया। इसका आयोजन ग्लोबल चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री ने किया। तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में स्मार्ट सिटी के विकसित करने के मानकों पर मंथन किया गया।ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ आशीष गुप्ता ने बताया अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा में भव्य आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एक्सेस अरेबिया के फाउंडर जेम्स एवं को फाउंडर नरमीन मौजूद रहे। ग्लोबल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आशीष गुप्ता और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह मौजूद रहे।
तीन दिवसीय कॉन्क्लेव के प्रथम दिन एजुकेशन अर्बन ट्रांसपोर्टेशन रियल एस्टेट एनर्जी पावर सिविल एविएशन समेत अनेक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने विचार रखें।इंजीनियर आशीष गुप्ता ने बताया तीन दिवसीय कॉन्क्लेव के दूसरे दिन एकवाडोर के राजदूत फर्नाडो बुलेची, पलाऊ के काउंसल जनरल डॉ नीरज शर्मा और संयुक्त अरब अमीरात समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कॉन्क्लेव में अर्बन डेवलपमेंट डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन 17 नगर निगम के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसका शुभारंभ मुख्य अतीत के तौर पर ए इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो बुचेली और रिपब्लिक कौंसिल ऑफ़ पलामू पलामू के काउंसिल जर्नल डॉक्टर नीरज शर्मा ने किया। इस डिप्लोमेटिक कॉनकेव में अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट में तकनीक एवं द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई। इक्वाडोर के राजदूत ने भारत की तकनीक को इक्वाडोर में एवं इक्वाडोर की तकनीक को भारत में उपयोग करने की सहमति जताई। वहीं रिपब्लिकन ऑफ पलाऊ के डॉक्टर नीरज शर्मा ने पलाऊ और भारत के बीच आपसी सहयोग के द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन को आगे बढ़ाने में सहायता का भरोसा दिलाया।वहीं तीसरे दिन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, हेल्थ केयर समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के समापन सत्र में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेशन राणा प्रताप सिंह, ग्लोबल चैंबर्स आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री के सीईओ इंजीनियर आशीष गुप्ता, एक्सेस अरेबिया के प्रतिनिधि जेम्स और नरमीन ने सभी देश-विदेश से पहुंचे विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। वही सीईओ इंजीनियर आशीष गुप्ता ने बताया अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण जुलाई के दूसरे सप्ताह में हरियाणा सरकार के सहयोग से गुड़गांव में आयोजित किया जाएगा।