एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में सत्र 2024–25 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में सत्र 2024–25 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा ।एस डी आर वी कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सत्र 2024–25 में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, श्री रमेशचंद विद्यावती (तंबाकू वाले) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मीरा प्रूथी (एमडी, क्वाड लाइफ साइंसेज प्रा. लि.), आर. सी. मिश्रा (सेवानिवृत्त अतिरिक्त सचिव शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार), राजीव झा (सीए), रामअवतार गोयल, सी ए शशि गर्ग तथा श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल तथा श्री द्रोण गौशाला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी समारोह में उपस्थित रहे।कक्षा दसवीं से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में वंश नागर, प्रियांशी मलिक एवं प्रज्ञा चौधरी शामिल रहे। कक्षा बारहवीं में साइंस स्ट्रीम से शोभित खटाना, कॉमर्स स्ट्रीम से आशी तथा ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम से तमन्ना बंसल को उनकी श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ दसवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने 85% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
इस अवसर पर विद्यालय की तीन अध्यापिकाओं श्रीमती रति महेश्वरी, श्रीमती ज्योत्सना चाकू, श्रीमती ममता दीपक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिनके विषयों में विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। यह विद्यालय के उच्च शैक्षणिक स्तर और शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है।इसी के साथ विद्यालय के दो शिक्षकों प्रशांत कुमार तिवारी तथा मोनिका चौधरी को श्रेष्ठ उद्घोषक के रूप में सम्मानित किया गया ।
SDRV–UMCC क्रिकेट एकेडमी के जिन बच्चों ने मैदान में उत्कृष्टता दिखाई और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन किया उन्हें भी इस समारोह में सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गार्गी घोष कंसाबनिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता उनके निरंतर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। साथ ही उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे अभियानों में विद्यार्थियों की भागीदारी की भी सराहना की।अंत में प्रधानाचार्या ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं अतिथियों को शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ।



