GautambudhnagarGreater noida news

सपाइयों ने मनाई बीपी मंडल की पुण्यतिथि

सपाइयों ने मनाई बीपी मंडल की पुण्यतिथि

ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाज सुधारक बीपी मंडल की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीपी मंडल को अन्य पिछड़े वर्गों का नायक कहा जाता है। उन्होंने भारत का सामाजिक तानाबाना बदल डाला था। बीपी मंडल ने देश भर में पिछड़ों के सामाजिक और शैक्षणिक हालात का जायजा लेने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया और तब मंडल आयोग की रिपोर्ट तैयार किया था। पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि बीपी मंडल का जीवन सादगी और सहजता से भरा था। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों को लाभ पहुंचाने और सामाजिक कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किया। बीपी मण्डल ने मण्डल कमीशन रिपोर्ट में पिछडो कि वास्तविक स्थित का सही आकलन कर उन्हें समाज कि मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया। इस मौके पर मुख्य रुप से रामसरन एडवोकेट, यूनुस प्रधान, मेहंदी हसन, विकास जतन, प्रवीण भाटी, देवेंद्र टाइगर, सुदेश भाटी, दीपक नागर, सुभाष भाटी, हैप्पी पंडित, वकील सिद्दकी, असगर सैफी, अनूप तिवारी, प्रदीप भाटी, नूर मौहम्मद, असरफ खान, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button